Avira Antivirus Security & VPN App क्या है? | What Is Avira Antivirus Security & VPN App In Hindi – हम सभी आज Internet पर तरह-तरह की website का use करते हैं जिनमें से कई ऐसी website है जिस पर विजिट करने के दौरान हमारे Android Device में कई तरह के virus आ जाते हैं जो हमारे Personal Data के साथ-साथ हमारे मोबाइल फोन को काफी नुकसान पहुंचा सकते है। जिस से बचने के लिए हम अपने मोबाइल फोन में मोबाइल Antivirus App का उपयोग कर सकते हैं।
यदि आप अपने Smartphone के पर्सनल डाटा को secure रखने तथा फोन में आने वाले वायरस को Delete चाहते हैं तो हम आपके लिए आज इस लेख में Avira Antivirus Security & VPN App क्या है? के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इसीलिए यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है कृपया आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Avira Antivirus Security & VPN App क्या है? | What Is Avira Antivirus Security & VPN App In Hindi
Avira Antivirus Security & VPN Apk एक Android Antivirus App है जो आपके डिवाइस में मौजूद वायरस को Scan करके उन्हें remove करके आपके डिवाइस को ultimate protection प्रदान करता है यह एप्लीकेशन मोबाइल फोन में आने वाले viruses, malware, spyware and phishing attacks से बचाने के लिए सिक्योरिटी प्रदान करता है।
यदि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे फ्री में प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। यदि हम इसके Popularity की बात करें तो इस एप्लीकेशन को अभी तक लगभग 10 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड करके अपने फोन में आने वाले वायरस को हटाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोन को पूरी तरह से सिक्योर कर सकते है।
Read More – Google Task Mate App क्या है? Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाएँ?
Avira Antivirus Security & VPN App के फीचर्स
Virus Scanner and Remover
यदि आप इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं तो यह रोजाना आपके फोन में आने वाले वायरस को स्कैन करके हटाता है जिसकी वजह से हमारे फोन की स्पीड भी काफी बेहतर बनी रहती है।
Adware and Spyware Antivirus
जब भी आप Internet Browsing कर रहे हैं तब यह एप्लीकेशन आपके फोन और Personal data को सुरक्षित रखने के लिए Device से adware and spyware को ब्लॉक करता है जिससे आप बेहतर तरीके से इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते है।
Disk Scanner and Memory Optimizer
Avira Antivirus Apk आपके स्मार्टफोन के Storage and memory को स्कैन करके उसमें मौजूद हानिकारक वायरस को Scan करके खत्म करता है और आपके फोन के Optimize storage करता है जिससे आपका स्टोरेज जल्दी full नहीं हो पाता है।
Languages
यह एप्लीकेशन कई तरह की भाषाओं को सपोर्ट करता है यह नहीं कि आप इसे कई तरह की भाषाएं जैसे- English, German, French, Dutch, Italian, Spanish, Brazilian Portuguese, Russian, Turkish, Korean, Japanese, and Chinese आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Avira Antivirus Security & VPN Apps कैसे डाउनलोड करे?
इस एप्लीकेशन को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं एप डाउनलोड करने के लिए नीचे बताएगा स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
- ऐप डाउनलोड करने के लिए पहले आप अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर को ओपन कर लीजिए।
- अब आप गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन में दिए गए सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके Avira Antivirus Security & VPN Apk file को सर्च कर लीजिए।
- इसके पश्चात आपको दिए गए इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना है। Install के बटन पर क्लिक करते हैं आपके
- स्मार्टफोन में Avira Antivirus Security & VPN डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
- एक बार है Download हो जाए फिर आप इसे ओपन करके use कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल में हमनें अपने आपको Avira Antivirus Apk शेयर किया है। I Hope की आप इस एप को डाउनलोड कर चुके होंगे।