Degoo 100 GB Cloud Storage App – हम सभी अपने जीवन के हसीन पलों को वीडियो और फोटो के माध्यम से अपने फोन में कैद कर लेते हैं। और सदैव एक Photo and video को अपने पास सुरक्षित रखना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी हमारा फोन Reset हो जाता है जिस कारण हमें अपना Personal Data प्राप्त करने में मुश्किल होती है और कभी-कभी तो हम data प्राप्त ही नहीं कर पाते है।
ऐसे में आप अपने सभी पर्सनल डाटा को अपने स्मार्टफोन में रखने की बजाय किसी Cloud Storage App में सेव कर सकते है। एंड्रॉयड डिवाइस के लिए internet पर बहुत सारे Cloud storage application उपस्थित है। जिनमें से एक Degoo 100 GB Cloud Storage App भी है। यदि आप इस एप्लीकेशन के बारे में नहीं जानते तो चलिए आज हम आपको Degoo 100 GB Cloud Storage App क्या है? के बारे में बताते है।
Degoo 100 GB Cloud Storage App क्या है?
जैसा कि आप किसके नाम से ही समझ चुके होंगे कि Degoo एक तरह का Cloud Storage App है जो आपको अपने सभी personal data जैसे- फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट आदि को Upload कर सकते है जब चाहे तब इस एप्लीकेशन को किसी भी डिवाइस में एक्सेस करके अपना सभी जरूरी डेटा प्राप्त कर सकते हैं।
Degoo 100 GB Cloud Storage App अपने यूजर्स के लिए 100gb तक का क्लाउड स्टोरेज प्रदान करता है। यह एप्लीकेशन 17 अगस्त 2015 को लांच किया गया था यह एप्लीकेशन इतना सिक्योर और पॉपुलर है कि गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी अधिक लोग इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर रहे है, आप भी इसे एकदम फ्री में डाउनलोड कर सकते है। Degoo 100 GB Cloud Storage में आपको कई अन्य तरह के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Read More – Josh App क्या है? Josh पर अकॉउंट कैसे बनाएँ?
Degoo 100 GB Cloud Storage के फीचर्स क्या है?
Degoo 100 GB Cloud Storage एप्लीकेशन में आपको कई तरह के अमेजिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे जिनमें से कुछ के बारे में हम नीचे बताया है जैसे-
- यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी जरूरी फोटो और वीडियो को ऑटोमेटिक अपलोड करके सुरक्षित रखता है जिसे आप जब चाहे तब किसी भी फोन में प्राप्त कर सकते है।
- इस एप्लीकेशन में यूजर की सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा गया है ताकि कोई भी व्यक्ति आपके गोपनीय डाटा तक ना पहुंच सके। और आपका सभी पर्सनल डाटा सुरक्षित रहे।
- Degoo में मेगा सिक्योर स्टोरेज एक्सप्लोरर दिया गया है जिसमें आप सभी महत्वपूर्ण फोटो और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। और चलाएं तो चाहे तो उन्हें किसी भी डिवाइस में एक्सेस कर सकते है।
- इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बिना डाउनलोड किए फुल स्क्रीन पर आसानी से म्यूजिक और वीडियो को प्ले कर सकते हैं।
- आपको इसमें 100gb तक का क्लाउड स्टोरेज मिलेगा अगर आप और अधिक क्लाउड स्टोरेज प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ पैसे भर कर और अधिक क्लाउड स्टोरेज खरीद सकते हैं।
Degoo 100 GB Cloud Storage App कैसे डाउनलोड करें?
हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि यह एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और इसे सर्च करके डाउनलोड कर लीजिए। जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे तो आप इसमें अपने गूगल आईडी की माध्यम से अकाउंट बना पाएंगे और फिर सभी महत्वपूर्ण डाटा को उसमें अपलोड कर पाएंगे।
निष्कर्ष
आप हमारी इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी के अनुसार इस Degoo 100 GB Cloud Storage App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।