हिंदी में Guest Blogging के लिए 5 Best Guest Posting Sites – दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप हिंदी में Guest Post कैसे कर सकते हैं। आज मैं आपके लिए टॉप फाइव बेस्ट Guest Post साइट्स लेकर आया हूं। जिनकी मदद से आप Guest Post कर सकते हैं, और अपनी ब्लॉक साइट पर ट्रैफिक को लेकर आ सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा होता है। इसमें आपको High Quality Do Follow Backlinks मिलती है। और आपके पोस्ट सर्च रैंक पर भी टॉप पर शो होने लगती है। इससे आपकी साइट पर काफी ज्यादा ट्रैफिक आने लगता है।अगर आप इसके बारे में और भी ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं। तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
Guest Blogging क्या है?
दोस्तों मान लीजिए जैसे आप अपने खुद के ब्लॉग के लिए Post पब्लिश करते हैं। वैसे ही आपको किसी दूसरे के ब्लॉग पर Post को सबमिट करना होता है, और उस ब्लॉग का मालिक आपके Post को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करता है। तो इसी को Guest Blogging कहा जाता है। दोस्तों इस से ब्लॉगर का मालिक आपको High Quality Backlink भी देता है। और इसकी सहायता से आप अपने ब्लॉक की अथॉरिटी भी बढ़ा सकते हैं।
Read More – Bounce Rate क्या है और इसे कम कैसे करे
Guest Blogging करने के फायदे?
दोस्तों Guest Blogging करने के फायदे कुछ इस प्रकार है-
High-Quality Backlink
दोस्तों आप इसके अंदर इनबॉउंड लिंक बनाने के लिए। एक अच्छा Guest Post कर सकते हैं। जिससे कि आपको उस ब्लॉक का मालिक। आपको ऑथर बायो में एक Backlink दे सकता है। जो आपके एसीओ के लिए काफी ज्यादा अच्छा साबित होगा।
Writing Skill को Improve करें
दोस्तों आपको गेस्ट ब्लॉगिंग करने से पहले।आपको अपनी राइटिंग स्किल्स को इंप्रूव करना होगा। ताकि कोई भी आपको Guest Post करने से मना ना करें।
Branding और Authority के लिए
दोस्तों इस की सहायता से आप अपने बिजनेस और ब्रैंड को प्रमोट भी कर सकते हैं। बस आपको उनसे मिलते-जुलते ब्लॉगर पर Guest Post करनी होगी।
Guest Blogging करते पहले ध्यान देने वाली बातें
दोस्तों गेस्ट ब्लॉगिंग करते पहले ध्यान देने वाली बातें, कुछ इस प्रकार है-
Check Domain Authority
दोस्तों Guest Post करने से पहले आप जिस वेबसाइट पर Guest Post करना चाहते हैं। आपको पहले उस वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी चेक करने के बाद ही आप वहां Guest Post करें।
Traffic एनालिसिस करें
दोस्तों Guest Post हमारे ब्लॉक साइड के लिए काफी ज्यादा मायने रखती है। इसीलिए आप ऐसी वेबसाइट पर Guest Post करें। जिस पर काफी ज्यादा ट्रैफिक आता हो। ताकि उससे आपकी ब्लॉग साइट पर भी ट्रैफिक आने लगे।
Similar Niche का चयन
दोस्तों आपको एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए। आपको Guest Post उन्हीं वेबसाइट पर करनी चाहिए। जो आपकी नीच से रिलेटेड हो।
Guest Post करने के लिए 5 Free Guest Posting Sites
दोस्तों अपने ब्लॉग पर High Quality Backlink लेने के लिए, और ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए। आप इन साइट्स पर अपनी Guest Post कर सकते हैं।
1) Hindi Me Help
दोस्तों यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हिंदी ब्लॉग साइट है। आप यहां पर हिंदी और इंग्लिश दोनों तरह के कंटेंट को लिख सकते हैं,गेस्ट पोस्ट के लिए। इस ब्लॉक की काफी ज्यादा कैटेगरी है। जैसे कि वर्डप्रेस, ब्लॉगिंग, ब्लॉक, यूट्यूब, ऑनलाइन मनी, इंटरनेट रिलेटेड, मोबाइल टॉपिक, मैं Guest Post करने की अनुमति देता है।
इसकी Domain Authority: 20 है, और Page Authority: 43 है।
2 ) Myhindi.org
दोस्तों इस ब्लॉग की शुरुआत 2013 में हुई थी। और आज की तारीख में इस ब्लॉक पर काफी ज्यादा हाइ ट्रैफिक है। और यह सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इस पर आप टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, SEO , इंटरनेट, एजुकेशन, स्पिरिचुअल, आदि टॉपिक में Guest Post कर सकते हैं।
इसकी Domain Authority: 10 है, और Page Authority: 13 है।
3) Shoutmehindi
दोस्तों यह हर्ष अग्रवाल जी का ब्लॉग है। जो कि इंडिया के सबसे बड़े और फेमस ब्लॉगर में से एक हैं। इस ब्लॉग की शुरुआत उन्होंने 2015 में की थी। दोस्तों आप यहां पर ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस, ऑनलाइन मेकिंग मनी, एंटरप्रेन्योरशिप, सोशल मीडिया मार्केटिंग, मोटिवेशनल, इंस्पिरेशनल, आदि टॉपिक पर Guest Post कर सकते हैं।
इसकी Domain Authority: 26 है, और Page Authority: 39 है।
4) MyBigGuide.com
दोस्तों यह भी काफी ज्यादा पॉपुलर हिंदी ब्लॉग साइट है। इस पर भी आप काफी कैटिगरीज में Guest Post कर सकते हैं। इसमें आप टेक्निकल, एक्सेल, फोटोशॉप, एंड्राइड मोबाइल, विंडोज, हेल्थ, बिजनेस, एजुकेशन, आदि टॉपिक पर गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं।
इसकी Domain Authority: 23 है, और Page Authority: 38 है।
5) Minidea.co.in
दोस्तों यह डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग है। जहां पर आप ब्लॉगिंग, SEO और वर्डप्रेस से जुड़ी जानकारियां ले सकते हैं। यहां पर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग, वर्डप्रेस, मेक मनी ऑनलाइन, ब्लॉगिंग और इंटरनेट, आदि टॉपिक पर गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं।
दोस्तों आप भी इन कुछ चीजों को ध्यान में रखकर काफी अच्छी Guest Blogging कर सकते हैं। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो। आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।