Blogging क्या है? Blogging कैसे शुरू करें? – आज के समय में बहुत सारे लोग Blog बनाकर उस पर Blogging करते हैं और अच्छे खासे पैसे भी कमाते हैं। अपने जानकारी को शेयर करने के लिए Blog एक अच्छा मंच है और किसी भी Blog को लिखने वाले काम को Blogging कहा जाता है। आज के समय में दुनिया में बहुत सारे Blogging वेबसाइट बने हुए हैं जिसके जरिए बहुत सारे लोग अपने ज्ञान को साझा करके पॉपुलर हो रहे हैं और साथ ही साथ अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Blogging क्या है? Blogging कैसे शुरू करें?
Blogging क्या है?
Blogging के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि Blog क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Blog एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जहां पर आप अपनी जानकारियों को ऑनलाइन शेयर करते हैं। इंटरनेट की मदद से दुनिया भर के यूजर उसे एक्सेस कर सकते हैं और आपके द्वारा लिखे गए Blog को पढ़ सकते हैं। Blog पर आर्टिकल लिखने को ही Blogging कहा जाता है। आज के समय में दुनिया भर में बहुत सारे लोग Blogging कर रहे हैं और उसके जरिए पापुलैरिटी हासिल कर रहे हैं।
Blogger क्या होता है?
यदि आपको यह पता चल गया है कि Blogging क्या है तो यह भी जानना जरूरी है कि Blogger क्या होता है? दरअसल Blog पर Blogging करने वाले व्यक्ति को ही Blogger कहा जाता है। जैसे यदि आप इंटरनेट पर कोई Blogging वेबसाइट बना चुके हैं और उस पर अपनी जानकारी के अनुसार तरह-तरह के आर्टिकल पब्लिश करते हैं तो आप एक Blogger हैं। आज के समय में ऐसे बहुत सारे Blogger हैं जो Blogging के जरिए अच्छा खासा नाम हासिल कर चुके हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं।
Blogger कैसे बनें?
Blogger बनाना बहुत ही आसान है लेकिन एक अच्छा Blogger बनना बहुत ही मुश्किल है। यदि आप एक अच्छा Blogger बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी क्षेत्र में अच्छी खासी जानकारी होना आवश्यक है। हालांकि Blogger बनने के लिए आपको खुद से कोई Blogging वेबसाइट बनाना आवश्यक नहीं है, बल्कि यदि आप किसी दूसरे Blogging वेबसाइट के लिए भी काम करते हैं तो भी आप एक Blogger हैं।
हालांकि Blogger बनने के लिए किसी भी प्रकार की तकनीकी जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि किसी विशेष क्षेत्र में जानकारी की जरूरत पड़ती है जिसे आप लोगों के साथ शेयर कर सकें। Blogger का काम काफी जिम्मेदारियों वाला होता है क्योंकि जब भी आप कोई Blog लिखते हैं तो यह जिम्मेदारी होती है कि आप उसमें जो भी जानकारियां दे रहे हैं वह सही एवं सटीक हैं और लोगों के काम आ सकती हैं।
Blogging कैसे शुरू करें?
आज के समय में दुनिया में दो प्रकार के Blogging प्लेटफॉर्म एवं कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं: Blogger.com और WordPress, यहां पर हम आपको दोनों के बारे में संक्षिप्त जानकारियां देने जा रहे हैं।
Blogger.com पर Blogging कैसे शुरू करें?
यदि आप blogger.com पर Blogging शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक Domain Name की आवश्यकता पड़ती है जो आपके Blogging वेबसाइट की पहचान होती है। blogger.com पर Blogging करना बहुत ही आसान है और यहां पर कोई भी शुरुआती व्यक्ति बड़े ही आसानी से Blog पोस्ट शेयर कर सकता है। लेकिन blogger.com को मैनेज करना WordPress के मुकाबले थोड़ा मुश्किल है। यदि आपको blogger.com पर किसी भी प्रकार की कोई सर्विस का लाभ लेना है तो इसके लिए आपको थोड़ी बहुत कोडिंग की जानकारी होना जरूरी है।
Read More – WordPress क्या है? यह कैसे काम करता है?
Blogger.com पर Blog शुरू करने के लिए सबसे पहले blogger.com वेबसाइट पर विजिट करें और वहां पर अपने गूगल अकाउंट के जरिए लॉगिन करें। इसके बाद आपसे आपके नए Blog का नाम पूछा जाएगा। आप जो भी Blog का नाम रखना चाहते हैं उसे रखकर सेव कर दें। इसके बाद आप तुरंत ही Blogging शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आप Blog की सेटिंग में जाकर उसके लोगो, Domain, इत्यादि को बदलकर एक शानदार Blog तैयार कर सकते हैं।
WordPress पर Blogging कैसे शुरू करें?
WordPress पर Blogging शुरू करने के लिए Domain Name और वेब होस्टिंग की आवश्यकता पड़ती है। इसके बाद आप अपने वेब होस्टिंग के कंट्रोल पैनल में जाकर वहां से WordPress इंस्टॉल कर सकते हैं। WordPress इंस्टॉल करते समय आपसे एडमिनिस्ट्रेटर का यूजर नेम और पासवर्ड बनाने को कहा जाता है जिसके जरिए आप WordPress डैशबोर्ड में लॉगिन कर सकते हैं। WordPress इंस्टॉल हो जाने के बाद आप WordPress वेबसाइट के एडमिन पेज के जरिए डैशबोर्ड में लॉगिन कर सकते हैं और वहां से Blogging करना शुरू कर सकते हैं
WordPress पर किसी भी सर्विस का उपयोग करने के लिए बहुत सारे Plugins उपलब्ध हैं और उसे मैनेज करना भी बहुत आसान है। इसके अलावा वेबसाइट की डिजाइन एवं लेआउट को बदलने के लिए बहुत सारे Themes एवं Page Builder Plugins फ्री में उपलब्ध हैं। blogger.com के मुकाबले WordPress पर Blog बनाना और उसे मैनेज करना बहुत ही आसान है। इसीलिए आज के समय में बहुत सारे लोग WordPress पर अपना Blog शुरू कर रहे हैं और उसके जरिए पॉपुलर हो रहे हैं।