Cloud Storage क्या होता है? Cloud Storage के प्रकार कौन-कौन से हैं? – आज के समय में आप में से बहुत सारे लोग Cloud Storage का इस्तेमाल करते होंगे और उसमें अधिक से अधिक डाटास्टोर करके रखते होंगे। आज के समय में बहुत सारे लोग अपने डिजिटल डाटा को डिजिटली स्टोर करके रखते हैं ताकि वे उसे जब चाहे जहां चाहे वहां Access कर सके और उसमें स्टोर किए गए डाटा का इस्तेमाल कर सकें। यदि आपको Cloud Storage के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Cloud Storage क्या होता है? Cloud Storage के प्रकार कौन-कौन से हैं?
Cloud Storage क्या होता है?
Cloud Storage एक प्रकार का रिमोट सर्वर लोकेशन होता है जिस पर किसी भी डाटा को डिजिटल रूप में सेव किया जा सकता है। इसके बाद उसे इंटरनेट की मदद से किसी भी जगह पर और कभी भी Access किया जा सकता है। आप अपने Cloud Storage पर किसी पर डाटा को बड़े ही आसानी से मैनेज कर सकते हैं और साथ ही साथ उसका बैकअप भी बना सकते हैं। Cloud Storage की सुविधा उपलब्ध कराने वाले कई सारे Provider इसके लिए फीस भी चार्ज करते हैं। इसके अलावा कई ऐसे भी Provider हैं जो कुछ GB स्टोरेज फ्री में उपलब्ध कराते हैं।
Cloud Storage के लिए बड़े-बड़े डाटा सेंटर बनाए गए होते हैं जो कि किसी फिजिकल डाटा को स्टोर करके उसे इंटरनेट पर उपलब्ध कराते हैं। कोई भी यूजर इस पर डाटा को Remotly Upload कर सकता है या किसी भी डाटा को डाउनलोड कर सकता है। जहां पर अलग-अलग स्टोरेज के लिए अलग-अलग प्रकार का चार्ज भी देना पड़ता है। इसके लिए Cloud Storage उपलब्ध कराने वाले Providers अलग-अलग प्लान देते हैं जिन्हें आप मानसिक रूप से या वार्षिक रूप से खरीद सकते हैं।
क्लाउड स्टोरज के डाटा को आसानी से किया जा सकता है शेयर:
Cloud Storage में मौजूद डाटा को आप किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं और वह व्यक्ति भी उसे बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकता है। इतना ही नहीं आप उस डाटा को एडिट करने एवं पढ़ने की अनुमति भी दे सकते हैं। Cloud Storage में सेव किए गए डाटा को एक स्ट्रांग पासवर्ड के जरिए हैकर्स से सुरक्षित किया जाता है ताकि आपके द्वारा अपलोड किया गया डाटा किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ तक न पहुंच सके अन्यथा वह इसका दुरुपयोग कर सकता है और आप को नुकसान पहुंचा सकता है।
Read More – Web Hosting क्या है? यह कैसे काम करता है?
आज के समय में Cloud Storage की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है क्योंकि यदि हम कोई बड़ी वेबसाइट या कोई बड़ी कंपनी चला रहे हैं जिसमें बहुत सारा डिजिटल डाटा सेव करके रखना पड़ता है तो उसे हम अपने कंप्यूटर या स्मार्ट फोन में सेव करके नहीं रखना चाहते हैं क्योंकि यदि किसी कारणवश कंप्यूटर या स्मार्ट फोन खराब हो गया तो सारा डाटा नष्ट हो सकता है।
इसीलिए इस प्रकार के डाटा को Cloud Storage में सेव करके रखा जाता है ताकि जब चाहे इसे विकसित किया जा सके। इसके पापुलैरिटी का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं और उसे बड़े ही आसानी से मैनेज भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह कहीं से भी कभी भी डाटा को एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है और इस डाटा को किसी के साथ भी शेयर किया जा सकता है।
Cloud Storage कितने प्रकार के होते हैं?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Cloud Storage मुख्यतः 4 प्रकार के होते हैं जिनके बारे में नीचे संक्षिप्त जानकारी दी गई है।
1. Personal Cloud Storage: इसे मोबाइल Cloud Storage के नाम से भी जाना जाता है। इसमें आप अपने मोबाइल में मौजूद किसी भी डाटा को स्टोर कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Druve एवं iOS स्मार्टफोन में iCloud दिया गया होता है। इस प्रकार के Cloud Storage को Personal Cloud Storage कहा जाता है।
2. Public Cloud Storage: इस प्रकार के Cloud Storage को बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना डाटा स्टोर करने के लिए इस्तेमाल करती हैं। इसे कोई भी साधारण व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर सकता है। Amazon, Google, Microsoft, इत्यादि कंपनियां अपने डाटा को स्टोर करने के लिए Public Cloud Storage का इस्तेमाल करती हैं।
3. Private Cloud Storage: Private Cloud Storage का डाटा सेंटर में किसी बड़े कंपनी एवं Cloud Storage Provider दोनों मिलकर इंटीग्रेशन करते हैं और एक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करते हैं। इसमें किसी भी कंपनी के डाटा का स्टोरेज Provider द्वारा मैनेज किया जाता है।
4. Hybrid Cloud Storage: इस प्रकार के Cloud Storage को स्थानीय और आप साइट संसाधनों द्वारा मैनेज करने के लिए उपयोग किया जाता है। Hybrid Cloud Storage का उपयोग पब्लिक Cloud Storage के साथ इंटरनल डाटा को स्टोरेज करने के लिए किया जाता है। दरअसल Hybrid Cloud Storage: Public एवं Private दोनों प्रकार के Cloud Storage का मिश्रण होती है। इस Cloud Storage से किसी भी पPublic Cloud Storage Provider द्वारा डाटा को स्टोर और एक्सेस किया जा सकता है।