CMS क्या है? CMS कितने प्रकार का होता है? CMS कैसे कार्य करता है? – यदि आप बिना किसी Coding के Website बनाकर उसका प्रयोग करना चाहते हैं तो CMS Platform का प्रयोग करना पड़ता है। आप में से बहुत सारे लोगों ने WordPress Website बनाई होगी। यह भी एक CMS Platform है जहां पर Website बनाने के लिए आपको किसी भी Coding के जानकारी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यदि आप CMS के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत ही काम आ सकता है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि CMS क्या है? CMS कितने प्रकार का होता है? CMS कैसे कार्य करता है?
CMS का फुल फॉर्म क्या होता है?
CMS का फुल फॉर्म कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (Content Management System) होता है। इसका उपयोग इंटरनेट पर किसी कंटेंट को मैनेज करने के लिए किया जाता है। CMS Platform का उपयोग करके आप बिना किसी Coding की जानकारी के अपना खुद का Website बना सकते हैं और उसे सर्च इंजन में रैंक भी करा सकते हैं। भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में बहुत सारे लोग खुद के Website बनाकर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
CMS क्या है?
CMS एक कंटेंट मैनेज करने वाला Platform होता है जहां पर आप बिना किसी Programing की जानकारी रखें किसी भी प्रकार की Website बना सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप उसमें किसी भी प्रकार का कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं एडिट कर सकते हैं निर्मित कर सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं। यानी किसी भी प्रकार के कंटेंट को मैनेज करने वाला Platform सीएमएस कॉल आता है।
आप में से बहुत सारे लोगों ने WordPress या blogger.com पर Website बनाई होगी। यह दोनों ही विश्व के सबसे Popular CMS Platform है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि blogger.com को गूगल द्वारा डिवेलप किया गया है। blogger.com पर Website बनाने के लिए आपको Hosting लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है जबकि WordPress पर Website बनाने के लिए आपको WordPress Hosting लेने की जरूरत पड़ती है।
Read More – Bitcoin क्या है? Bitcoin का मूल्य कैसे घटता-बढ़ता है?
हालांकि blogger.com के मुकाबले WordPress सबसे Popular CMS Platform है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व भर में लगभग 70% Website CMS वाले Platform पर ही बनाए गए हैं। इसमें से अकेले WordPress पर ही 35% से भी अधिक Website बनाए जा चुके हैं। CMS Platform पर किसी भी कंटेंट को मैनेज करना बहुत ही आसान होता है और साथ ही साथ यहां पर बहुत अधिक तकनीकी जानकारी का होना भी जरूरी नहीं होता है।
CMS कैसे कार्य करता है?
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि CMS कैसे कार्य करता है? तो इसके लिए आपको कंटेंट मैनेजमेंट एप्लीकेशन (CMA) एवं कंटेंट डिलीवरी एप्लीकेशन (CDA) के बारे में जानना पड़ेगा। नीचे हम आपको इन दोनों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने जा रहे हैं।
कंटेंट मैनेजमेंट एप्लीकेशन (CMA): कंटेंट मैनेजमेंट एप्लीकेशन (CMA) आपकी Website पर किसी भी कंटेंट को मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप WordPress का इस्तेमाल करते होंगे तो यह जरुर जानते होंगे कि WordPress ने खुद का एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है जिसके जरिए आप अपने किसी भी Website को बड़े ही आसानी के साथ मैनेज कर सकते हैं और नए-नए कंटेंट पब्लिश भी कर सकते हैं।
कंटेंट डिलीवरी एप्लीकेशन (CDA): कंटेंट डिलीवरी एप्लीकेशन (CDA) आपके Website पर मौजूद डाटा को स्टोर करता है और इसे दुनिया भर में दिखाने का काम करता है। इसकी वजह से ही आपके Website पर लिखे कंटेंट को दुनिया भर में एक्सेस किया जा सकता है और किसी के द्वारा बड़े ही आसानी से पढ़ा जा सकता है।
CMS कितने प्रकार का होता है?
आपकी जानकारी के लिए बता देंगे CMS कई प्रकार के होते हैं। इन सभी प्रकारों के बारे में हम आपको नीचे संक्षिप्त जानकारी देने जा रहे हैं।
1. Enterprise Content Management System (ECMS)
Enterprise Content Management System (ECMS) सभी कॉर्पोरेट्स को डाक्यूमेंट्स मैनेज करने और उसे व्यवस्थित रखने में मदद करता है। इसके जरिए किसी भी सर्वे, कांटेक्ट्स, डाक्यूमेंट्स, उत्पाद की जानकारी, इत्यादि को बड़े ही आसानी से मैनेज किया जा सकता है।
2. Web Content Management System (WCMS)
Web Content Management System (WCMS) बिना किसी Coding या Programing की जानकारी के डिजिटल कंटेंट को मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है। यह किसी भी डिजिटल कंटेंट को मैनेज करने के लिए टूल सेट प्रदान करता है जिसको आप बड़े ही आसानी के साथ कस्टमाइज भी कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की Website बनाना और उसे मैनेज करना इसी के अंतर्गत आता है।
3. Component Content Management System (CCMS)
Component Content Management System (CCMS) किसी भी डॉक्यूमेंट को बड़े ही आसानी से Mix और Match करता है और यदि कोई डॉक्यूमेंट दोबारा से स्टोर हो चुका है तो उसे Delete या Merge करता है।
4. Document Management System (DMS)
आज के समय में बहुत सारे डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन स्टोर किए जाते हैं। Document Management System (DMS) किसी भी डॉक्यूमेंट को अलग-अलग यूजर्स द्वारा मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके साथ ही साथ उसे स्टोर एवं ट्रैक करने का डिजिटल विकल्प भी मिलता है।
5. Digital Asset Management System (DAMS)
Digital Asset Management System (DAMS किसी भी डिजिटल कंटेंट को बड़े ही आसानी से मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है। या एक लाइब्रेरी के रूप में काम करता है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने डिजिटल कंटेंट को स्टोर कर सकता है। इसमें आप फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट बड़े ही आसानी से स्टोर कर सकते हैं और उसे मैनेज कर सकते हैं।
6. Custom Content Management System (CCMS)
Custom Content Management System (CCMS) खुद का कंटेंट मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके जरिए आप खुद का कंटेंट बनाकर उसे पब्लिक एडिट एवं मैनेज कर सकते हैं। इसकी मदद से किसी भी कंटेंट को अच्छी तरह से व्यवस्थित करना बहुत ही आसान हो जाता है।