Favicon क्या है ? अपने ब्लॉग पर Favicon कैसे सेट करे ? – दोस्तों कैसे हैं आप सभी? आशा करते हैं आप सभी स्वस्थ होंगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत ही इंपॉर्टेंट टॉपिक पर जानकारी देने जा रहे हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं Favicon क्या है? अपने ब्लॉग पर Favicon कैसे लगाएं? दोस्तों अगर आप Favicon के बारे में जानना चाहते हैं और अपनी वेबसाइट पर Favicon सेटअप करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आखरी तक पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल में आपको Favicon से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है।
अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो मुझे पूरा यकीन है आपने Favicon के बारे में जरूर सुना होगा। जब भी आप किसी पॉपुलर वेबसाइट को देखेंगे तो उसमें आपको Favicon देखने को मिल जाएगा। आज इतनी भी प्रोफेशनल वेबसाइट है हर वेबसाइट में Favicon का इस्तेमाल किया जाता है। Favicon का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट पर लुक को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। अगर आप अपनी वेबसाइट पर Favicon का इस्तेमाल किया है तो यकीन मानिए आपकी वेबसाइट देखने में प्रोफेशनल दिखाई डेगी।
Favicon एक प्रकार का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन फैक्टर भी है। इसीलिए अगर आप अपनी वेबसाइट पर जल्दी अप्रूवल पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर Favicon सेट अप करना होगा। आज जितने भी पॉपुलर ब्लॉगर हैं वह अपनी वेबसाइट पर Favicon को लगाते हैं। लेकिन जितने नए ब्लॉगर हैं वह यह काम नहीं कर पाते। आमतौर पर लोगों को यह नहीं पता होता कि अपनी वेबसाइट पर Favicon कैसे लगाएं?
दोस्तों अगर आपको भी नहीं पता कि अपनी वेबसाइट पर Favicon कैसे लगाएं? तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि Favicon कैसे डाउनलोड करें? अपने ब्लॉग में Favicon कैसे सेट करें? अगर आप यह इंटरेस्टिंग जानकारी पाना चाहते हैं आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
Favicon क्या है ?
आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें या नहीं पता होगा कि Favicon क्या है? अगर आपको नहीं पता कि Favicon क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह एक प्रकार की इमेज होती है। इसे हम एक प्रकार का लोगो भी कह सकते हैं।
आपने गौर किया होगा जब हम इंटरनेट पर कोई यूआरएल सर्च करते हैं तो उस यूआरएल के आगे इंटरनेट का बाय डिफॉल्ट सिंबल बनकर आ जाता है। जबकि आपने कुछ लोगों की वेबसाइट में देखा होगा कि वहां पर यूआरएल के आगे इंटरनेट का सिंबल ना बनकर उनके वेबसाइट का लोगो बना होता है। इस लोगो को ही हम Favicon कहते हैं।
जितनी भी प्रोफेशनल ब्लॉगर हैं हर ब्लॉगर की एक अलग लोगो होता है। लोग इस लोगो को अपनी वेबसाइट के यूआरएल के आगे सेटअप कर देते हैं। इसे ही एक प्रकार का Favicon कहा जाता है।
अपनी वेबसाइट पर Favicon कैसे सेट अप करें ?
आइए दोस्तों अब हम आपका ज्यादा समय व्यर्थ ना करते हुए आपको बताते हैं कि अपनी वेबसाइट पर Favicon कैसे लगाते हैं? नीचे हम आपको कुछ आसान स्टेप बता रहे हैं। नीचे बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करके आप अपनी वेबसाइट में Favicon सेटअप कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Favicon की ऑफिशियल वेबसाइट favicon.com पर जाना होगा।
- स्क्रीन में आपको एक सिलेक्ट इमेज ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी वेबसाइट का लोगो सिलेक्ट करना है।
- अब आपको क्रिएट Favicon बटन पर क्लिक करना है। कुछ ही देर में आपका Favicon बनकर तैयार हो जाएगा।
- अब आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने Favicon को डाउनलोड करना है।
- अब आपका Favicon बनकर आपके फोन में डाउनलोड हो चुका है। अब आपको इसे अपने ब्लॉग में सेट करना होगा।
- Favicon को अपने ब्लॉग में लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपना ब्लॉग ओपन करना है।
- अब आपको मैंन्यू बटन पर क्लिक करना है
- अब आपको एक ब्लॉग सेटिंग नाम का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको एक Favicon नाम का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको सिलेक्ट Favicon बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके फोन का फाइल मैनेजर ओपन हो जाएगा। इसमें से आपको वह Favicon सिलेक्ट करना है जो आपने कुछ देर पहले डाउनलोड किया था।
- अब आपको इसे सेटअप कर देना है। अब आपको सेव सेटिंग्स बटन पर क्लिक करना है।
- अब आप एक बार अपने ब्लॉग को रिफ्रेश करें। अब दोबारा जब आप आपने यूआरएल को ओपन करेंगे तो आप देख सकते हैं आपके यूआरएल के साथ आपकी वेबसाइट का लोगो भी दिखाई दे रहा होगा।
निष्कर्ष
यह आज आपके लिए एक छोटी सी जानकारी थी। आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Favicon क्या है? अपनी वेबसाइट में Favicon कैसे लगाएं? आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करें। आर्टिकल को आखरी तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।