Google क्या है? यह कौन-कौन सी सुविधाएँ प्रदान करता है? – यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो Google के बारे में जरूर जानते होंगे। Google स्मार्टफोन एवं कंप्यूटर यूजर्स के लिए कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है जिसमें Google सर्च इंजन प्रमुख है। Google आज के समय में सबसे अधिक पॉपुलर सर्च इंजन है जिसका भारी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं। यदि आपको इंटरनेट के जरिए किसी भी टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Google सर्च इंजन का सहारा ले सकते। किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Google क्या है? यह कौन-कौन सी सुविधाएँ प्रदान करता है?
Google क्या है?
Google एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनी है जो कई देशों में अपनी ऑनलाइन सेवाएं देती हैं। इसकी स्थापना 4 सितंबर 1998 को मेंलो पार्क कैलिफोर्निया में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन द्वारा किया गया था। यह इंटरनेट आधारित सेवाएं प्रदान करता है और साथ ही साथ कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एवं मोबाइल तथा कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम डिवेलप करता है। वर्तमान समय में इसका मुख्यालय माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया में है।
Google क्लाउड कंप्यूटिंग, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडवरटाइजिंग जैसे उद्योग चलाती है। वर्तमान समय में इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई और मुख्य वित्तीय अधिकारी रूथ पोराट हैं। यह Alphabet Inc. की सब्सिडरी कंपनी है। साल 2004 में Google IPO के द्वारा पब्लिक कंपनी बन गई थी।
Google का इतिहास
कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2 शोध छात्रों छात्रों लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने जनवरी 1996 में Google कार्य सर्च करना शुरू किया था। इस प्रोजेक्ट में गल सर्च इंजन के ओरिजिनल लीड प्रोग्रामर और अनाधिकारिक रूप से तीसरे फाउंडर स्कॉट हसन भी शामिल थे। उन्होंने Google सर्च इंजन में बहुत अधिक कोडिंग किया था।
लेकिन इस कंपनी की शुरुआत होने से पहले वे इस कंपनी को छोड़कर चले गए। इसके बाद उन्होंने रोबोट के क्षेत्र में अपना करियर बनाया और 2006 में Willow Garage कंपनी शुरू किया। यह कंपनी रोबोट ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए हार्डवेयर ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती है।
Read More – Facebook क्या है? Facebook का मालिक कौन है?
Www.google.com डोमेन 15 सितंबर 1997 को रजिस्टर किया गया था और 4 सितंबर 1998 को इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन मेंलो पार्क केलिफोर्निया में हुआ था। Craig Silverstein Google के पहले एम्पलाई थे, जो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में Google फाउंडर्स के सहपाठी रह चुके थे। अगस्त 1998 में सन माइक्रोसिस्टम्स के फाउंडर Andy Bechtolsheim द्वारा Google को एक लाख यूएस डॉलर का फंड दिया गया था।यह फंड Google कंपनी के शुरू होने से पहले ही मिला था।
इसके बाद 1998 में अमेजॉन के फाउंडर जैफ बेजॉस, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस प्रोफेसर डेविड चेरिटन और आंत्रप्रेन्योर राम श्रीराम से फंड मिला। इन सभी के फंड को मिलाकर Google के पास 10 लाख यूएस डॉलर का फंड इकट्ठा हुआ जिसके चलते वे मेंलो पार्क, केलिफोर्निया में शॉप खोल सके।
19 अगस्त 2004 को Google IPO द्वारा एक पब्लिक कंपनी बन गई। लैरी पेज, सर्गी ब्रिन और Eric Schmidt Google में एक साथ 20 सालों तक (2024 तक) काम करने के लिए सहमत हुए थे। इस कंपनी ने 85 यूएस डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर 19,605,052 शेयर बेचे थे। यह सभी शेयर ऑनलाइन ऑक्शन के जरिए बेचे गए थे। $1.67 बिलियन डॉलर के शेयर बेचने के बाद Google का कुल मार्केट कैपिटलाईजेशन 23 बिलियन डॉलर से भी अधिक हो चुका था।
मई 2011 में Google सर्च इंजन पर 1 महीने में 1 बिलियन से भी अधिक यूनिक विजिटर्स आए थे। 2011 के अनुसार Google सर्च इंजन पर प्रतिदिन कम से कम 3 बिलियन से भी अधिक सर्च हो रहे थे। इस वर्क लोड को मैनेज करने के लिए Google ने दुनिया भर में 11 डाटा सेंटर बनवाए जिसमें हजारों से भी अधिक सरवर लगे हुए थे। यह डाटा सेंटर इस वर्क लोड को मैनेज करने के लिए बहुत ही अधिक थे। मई 2012 में Google ने मोटोरोला मोबाइलिटी को 12.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। यह उस समय सबसे बड़ी खरीददारी थी।
Google कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान करता है?
वर्तमान समय में गूगल सर्च इंजन गूगल डॉक्स, गूगल शीट्स, गूगल स्लाइड्स, जीमेल, गूगल कैलेंडर, गूगल ड्राइव, गूगल डुओ, हैंगआउट्स, गूगल चैट, गूगल मीट, गूगल ट्रांसलेट, गूगल मैप्स, वेज, गूगल अर्थ, स्ट्रीट व्यू, गूगल पॉडकास्ट्स, यूट्यूब, ब्लॉगर, गूगल इंडिक कीबोर्ड, Google फोटोज इत्यादि सुविधाएं प्रदान करता है।
इसके अलावा यह कंपनी एंड्राइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, गूगल क्रोम वेब ब्राउजर और क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम भी डेवलप करता है। इसके बाद Google ने हार्डवेयर की दुनिया में कदम रखते हुए गूगल नेक्सस डिवाइस का प्रोडक्शन शुरू किया, इसके बाद 2016 में इन्होंने गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन, गूगल होम स्मार्ट स्पीकर, गूगल वाईफाई मेश वायरलेस राउटर और गूगल डे ड्रम वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का प्रोडक्शन किया।
इंटरनेट की दुनिया में गूगल फाइबर, गूगल फाई, और गूगल स्टेशन जैसे हॉटस्पॉट के जरिए यह दुनिया के कई देशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान समय में आप भारत के कई बड़े रेलवे स्टेशनों में Google के हॉटस्पॉट देखे होंगे जहां पर पब्लिक के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यह गूगल स्टेशन सर्विस के द्वारा ही उपलब्ध कराया जाता है। फॉर्ब्स की सूची में में Google सबसे वैल्युएबल ब्रांड में दूसरे स्थान पर और इंटर ब्रांड की सूची में चौथे स्थान पर मौजूद है।
Google.com दुनिया में सबसे अधिक विजिट किया जाने वाला वेबसाइट है। इसके अलावा इसके अन्य कुछ वेबसाइट जैसे youtube.com और blogger.com भी सबसे अधिक पापुलर वेबसाइटों की सूची में शामिल हैं।