Google Task Mate App क्या है? Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाएँ? – क्या आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं? यदि आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए गूगल एक बहुत अच्छे लेकर आया है जिसमें आप बहुत ही कम समय देखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और उसे बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या गूगल प्ले स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन या गेम खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Google Task Mate क्या है? Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाएँ?
भारत में Google Task Mate की टेस्टिंग धीरे धीरे चल रही है। गूगल प्ले स्टोर में कुछ चुने हुए लोगों को Referral Code के जरिए इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आमंत्रित किया है। इसमें आपको कुछ साधारण से Task कंप्लीट करने पड़ेंगे और उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे। यदि आप पढ़ाई करते हैं, हाउसवाइफ हैं या आपके पास खाली समय है तो Google Task Mate आपके लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऑप्शन है।
Google Task Mate क्या है?
Google Task Mate एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप Task को कंप्लीट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसमें दिए गए Task को Skip भी कर सकते हैं और दूसरे Task को कंप्लीट कर सकते हैं। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के बहुत सारे Task दिए होते हैं जिसे आप अपने जानकारी के अनुसार पूरा कर सकते हैं और उसके बदले पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
Read More – Google क्या है? यह कौन-कौन सी सुविधाएँ प्रदान करता है?
पढ़ने वाले छात्रों, हाउसवाइफ एवं फ्री समय निकालकर एक्स्ट्रा इनकम करने की चाह वाले लोगों के लिए गूगल द्वारा लांच किया गया यह सबसे अच्छा ऐप माना जा रहा है। हालांकि गूगल ने अभी तक ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन लॉन्च किए हैं जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते थे लेकिन उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता था। वे सभी गूगल प्ले स्टोर के क्रेडिट होते थे, जिसे गूगल प्ले स्टोर में कोई भी एप्लीकेशन या गेम खरीदने के लिए प्रयोग किया जा सकता था। लेकिन Google Task Mate App्लीकेशन में ऐसा नहीं है। इसमें कमाए गए पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है।
Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाएँ?
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि Google Task Mate में कई प्रकार के Task दिए गए रहते हैं। आप अपने जानकारी के अनुसार किसी भी बात को सुन सकते हैं और उसे पूरा कर सकते हैं। इसमें अलग-अलग कैटेगरी के बहुत सारे Task दिए गए होते हैं। यदि आप किसी Task को पूरा नहीं कर सकते हैं तो उसे इस Skip भी कर सकते हैं।
Skip करने के बाद दूसरा Task आपके सामने आ जाएगा जिसे आप पूरा कर सकते हैं और उसके बदले पैसे कमा सकते हैं। फिलहाल यह एप्लीकेशन सिर्फ कुछ ही चयनित यूजर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन आने वाले समय में इसे सभी लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि अभी इसके टेस्टिंग चल रही है और टेस्टिंग कंप्लीट होने के बाद ही इसे सभी यूजर यूज़ कर पाएंगे और इसके जरिए पैसे कमा पाएंगे। गूगल समय-समय पर लोगों की सुविधा के लिए कोई न कोई एप्लीकेशन लॉन्च करते रहा है। अब इतने लोगों को कमाई करने का मौका देने के लिए Google Task Mate लॉन्च किया है।
यदि आप Google Task Mate के जरिए कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट या वॉलेट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल में जाकर अकाउंट सेट अप करना पड़ेगा और उसमें अपने बैंक अकाउंट या e-wallet के Details देने होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर आप Google Pay के जरिए भी अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Google Task Mate पर अकाउंट कैसे बनाएं?
• Google Task Mate पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर Google Task Mate App सर्च करना होगा और उसे इंस्टॉल करना पड़ेगा।
• इंस्टॉल करने के बाद Google Task Mate को ओपन कर ले और अपने Gmail ID के जरिए उस में लॉग इन करने। लॉग इन करने के बाद आपसे भाषा चुनने को कहा जाएगा। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी भाषा को चुन सकते हैं।
• इसके बाद आपसे Referral Code मांगा जाएगा यदि आपके पास Referral Code नहीं है तो 6N71Z3 को दर्ज करके आगे बढ़ें।
• इसके बाद आपसे गूगल के Terms & Conditions को Agree करने के लिए कहा जाएगा वहां पर Agree करके अपना अकाउंट रजिस्टर कर लें।
• इसके बाद आप Google Task Mate के Dashboard में पहुंच जाएंगे।
• यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के कई Task दिखाई देंगे जिनमें से आप अपने मनपसंद Task चुन सकते हैं और उसे कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं।