Search Engine क्या है? Search Engine कैसे काम करता है? – आप में से बहुत सारे लोगों ने Search Engine का नाम जरूर सुना होगा। यदि Search Engine का नाम नहीं सुना होगा तो Google का इस्तेमाल तो अवश्य ही किया होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google एक प्रकार का Search Engine है। यहां पर आपको इंटरनेट पर मौजूद सभी चीजों के बारे में जानकारी मिल जाती है। हम सभी अपने रोजमर्रा के जीवन में Search Engine का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह जानकारी नहीं है कि Search Engine क्या है? Search Engine कैसे काम करता है? इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
यदि हमें किसी सवाल का जवाब नहीं मिलता है तो उसके बारे में हम इंटरनेट पर सर्च करते हैं। हम इंटरनेट पर जो भी सर्च करते हैं वह सभी Search Engine के माध्यम से ही सर्च किए जाते हैं। Google विश्व में सबसे अधिक यूज किया जाने वाला Search Engine है। इसके बाद Yahoo और Bing जैसे Search Engines का नाम आता है। Search Engine पर आप इंटरनेट पर मौजूद किसी भी जानकारी को बड़े ही आसानी से सर्च कर सकते हैं और उससे संबंधित परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
Read More – WordPress क्या है? यह कैसे काम करता है?
बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर जब हम कोई चीज Google पर सर्च करते हैं तो उससे संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त हो जाती है? हमेशा यह मन में सवाल रहता है कि जब हम एजुकेशन से संबंधित कोई चीज Search Engine पर सर्च करते हैं तो सिर्फ एजुकेशन से संबंधित परिणाम है कि वो सामने आते हैं। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि Search Engine कैसे काम करता है? सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि Search Engine क्या है?
Search Engine क्या है?
Search Engine एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जिसके जरिए हम किसी भी जानकारी को सर्च करके उसे संबंधित परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। आप किसी भी Search Engine में जिस भी word को सर्च करेंगे उससे संबंधित परिणाम ही सामने आएंगे। इसके लिए अलग-अलग Search Engine Ranking फैक्टर काम करते हैं। यदि आप ब्लॉगर होंगे तो इसके बारे में बखूबी समझते होंगे कि किस तरह से किसी आर्टिकल को या Blog को Search Engine में सबसे टॉप पर लाया जा सकता है।
Search Engine पर परिणाम प्राप्त करने के लिए एक Keyword दर्ज करना पड़ता है। जैसे यदि आप WordPress Kya Hai? Keyword को Search Engine में सर्च करते हैं तो उससे संबंधित जितने सारे परिणाम इंटरनेट पर उपलब्ध होंगे वह सभी क्रमशः आ जाएंगे। इसमें से जिस वेबसाइट पर अच्छी तरह से इस Keyword का प्रयोग किया गया होगा और उसे अच्छी तरह से लिखा गया होगा तो वह कंटेंट Search Engine में सबसे ऊपर दिखाई देता है। इसके लिए बहुत सारे फैक्टर काम करते हैं जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट को Search Engine में टॉप पर ला सकते हैं।
किसी भी वेबसाइट को Search Engine में लिस्ट कराने के लिए एक विशेष प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और अपने वेबसाइट को Verify कर आना पड़ता है। इसके बाद Search Engine आपके वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल एवं कंटेंट को Crawl करता है और उसे Search Engine Ranking में लाता है। यदि आप के वेबसाइट पर अच्छे कंटेंट दिए गए हैं तो वह किसी भी Search Engine में पहले पेज पर Rank करेंगे। अलग-अलग Search Engine अलग-अलग Ranking फैक्टर पर काम करते हैं जिसके बारे में ब्लॉगर्स या वेबसाइट डेवलपर्स अच्छी तरह से समझते होंगे।
Search Engine कैसे काम करता है?
जब हम कोई भी चीज Search Engine पर सर्च करते हैं तो हमें उसका सटीक परिणाम प्राप्त होता है। इसके पीछे 3 फैक्टर काम करते हैं: Crawling, Indexing, और Ranking. यदि आप तकनीकी से संबंधित जानकारी रखते हैं तो इसके बारे में बखूबी समझते होंगे। लेकिन यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो नीचे हम आपको इन तीनों टॉपिक पर विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
1. Crawling:
जब भी हम कोई वेबसाइट तैयार करते हैं और उस पर कंटेंट लिखते हैं तो उसे Search Engine में Verify कराना जरूरी होता है। जब हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग को Search Engine में Verify कर आते हैं तो Search Engine के क्रॉलर हमारे वेबसाइट को अच्छी तरह से क्रॉल करते हैं और इसमें मौजूद डाटा एवं कंटेंट को अपने डेटाबेस में सेव करते हैं।
यदि आपने किसी भी टॉपिक पर कोई अच्छा आर्टिकल लिखा है और वह Search Engine Ranking के लिए बनाए गए Algorithm पर खरा उतरता है तो वह आर्टिकल Search Engine Ranking में पहले स्थान पर पहुंच सकता है। इसके बाद यदि कोई व्यक्ति उससे संबंधित टॉपिक Search Engine में सर्च करता है तो वह परिणाम सबसे पहले दिखाई देता है।
2. Indexing:
जब Search Engine हमारे वेबसाइट को Crawl करता है तो इसके बाद वह उस में लिखे गए कंटेंट को Search Engine में Index करता है। इस Indexing के लिए आपको अपने वेबसाइट को Webmaster में Verify कराना पड़ता है। जैसे यदि आप अपने वेबसाइट को Google Search Engine में Index कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Google Search Console में अपने वेबसाइट को Verify कराना पड़ेगा। इसके बाद ही आप के वेबसाइट पर लिखे आर्टिकल Search Engine में Index होते हैं और परिणाम में दिखाई देते हैं।
3. Ranking:
किसी भी वेबसाइट को Search Engine में Rank कराने के लिए कई सारे फैक्टर काम करते हैं। आप अपने आर्टिकल को कितने शब्दों में लिख रहे हैं और साथ ही साथ उसमें किन-किन Keywords का प्रयोग कर रहे हैं यह सभी Search Engine Ranking में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके बाद Meta Title, Meta Description एवं Internal Linking भी वेबसाइट एवं आर्टिकल को Search Engine में Rank कराने के लिए सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर हैं। Search Engine Ranking में टॉप पर जाने के लिए आपको Search Engine ऑप्टिमाइजेशन की पूरी जानकारी होनी चाहिए।