Top Level Domain क्या है – आज का समय पूरी तरीके से आधुनिक बन चुका है। आजकल लोग अपने किसी भी छोटे बड़े काम को करने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं। वर्तमान समय में लोगों का जीवन पूरी तरह से इंटरनेट के साथ जुड़ा हुआ है। आज के समय में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट, ऐप इत्यादि आ गए हैं, जो कि लोगों की किसी भी प्रकार के कार्य करने में सहायता करते हैं। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इंटरनेट से जुड़े टॉप लेवल डोमेन के बारे में बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि टॉप लेवल डोमिन क्या होता है।
टॉप लेवल डोमेन क्या है
डोमेन नाम किसी भी वेबसाइट का नाम होता है। जिसकी मदद से इंटरनेट यूजर्स उस वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं। इंटरनेट के अंतर्गत वेबसाइट खोजने और पहचानने के लिए डोमेन नाम का उपयोग किया जाता है। डोमेन नाम कोई भी अक्षरों और संख्याओं का संयोजन हो सकता है। प्रत्येक डोमेन नाम यूनिक होता है और इसका इस्तेमाल विभिन्न डोमेन नाम एक्सटेंशन जैसे .com , .net आदि में किया जाता है। और हर वेबसाइट का डोमेन नाम अलग-अलग होता है।
टॉप लेवल डोमेन को कभी-कभी इंटरनेट डोमेन एक्सटेंशन भी कहा जाता है। टॉप लेवल डोमेन इंटरनेट के किसी भी वेबसाइट का या किसी भी डोमेन नेम का आखरी भाग होता है। जो डोमेन में आखरी डॉट के बाद होता है और जिसकी मदद से वेबसाइट पूरा फुली क्वालिफाइड डोमेन नेम बन जाता है इसे ही हम टॉप लेवल डोमेन के नाम से जानते हैं।
टॉप लेवल डोमेन से हमें यह समझ में आता है कि वेबसाइट किस चीज के बारे में है और यह वेबसाइट कहां का है। उदाहरण के तौर पर जब आप कभी .gov देखते हैं तो हमें इससे यह पता चलता है कि यह वेबसाइट किसी भी देश का है। इसी प्रकार भारत में मौजूद अलग-अलग कंपनियां अपनी अपनी पहचान के लिए अलग-अलग वेबसाइट बनाती है । टॉप लेवल डोमेन के कारण अलग-अलग कंपनियां अपनी एक से ज्यादा वेबसाइट बनाते है, ताकि यूजर्स उनकी वेबसाइट पर डायरेक्ट पहुंच सके।
टॉप लेवल डोमेन कितने प्रकार के होते हैं
वैसे तो टॉप लेवल डोमिन बहुत प्रकार के होते हैं आपने बहुत सारे डोमेन को पहले भी देखा हि होगा। कुछ टॉप लेवल डोमेन को कोई भी व्यक्ति या बिजनेस के द्वारा रजिस्टर किया जाता है। परंतु कुछ टॉप लेवल डोमेन के अंतर्गत कई प्रकार के संतो को पूरा करना पड़ता है। हालांकि टॉप लेवल डोमेन चार प्रकार के होते हैं तो आइए इनके प्रकार के बारे में जानते हैं।
Read More – Technical SEO क्या है और Technical SEO कैसे करें?
1. जेनेरिक टॉप लेवल डोमेन
आप सबने जेनेरिक टॉप लेवल डोमेन के बारे में तो सुना ही होगा। जेनेरिक टॉप लेवल डोमिन एक साधारण डोमेन नेम ही होता है। जिसके बारे में शायद आपको पता ही होगा। जेनेरिक टॉप लेवल डोमिनगो कोई भी अपने डोमिन के लिए रजिस्टर कर सकता है। उदाहरण:- .com , .org , .net , .name ,.biz , .info इत्यादि। इन सब के अतिरिक्त और भी टॉप लेवल डोमेन होते हैं जिससे हम स्पॉन्सर्ड टॉप लेवल डोमेन कहते हैं। परंतु इस पर प्रतिबंध लगा हुआ रहता है क्योंकि जिस तरह से डोमिन को रजिस्टर करने के लिए कुछ खास गाइडलाइन को पूरा करना जरूरी होता है।
2. कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन
Countries और territories के लिए टॉप लेवल डोमेन उपलब्ध होते हैं। कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन वह डोमेन होता है जो किसी भी कंट्रीज, स्टेट इत्यादि द्वारा रिजर्व किया जाता है। कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन किसी भी देश के दो अक्षर के आईएसओ कोड के आधार पर होता है। यहां पर कुछ पॉपुलर कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन का उदाहरण दिया गया है।
.us , .ca , .cn, .in , .jp , .br , .ru , .mx इत्यादि।
3. इंफ्रास्ट्रक्चर टॉप लेवल डोमेन
इंफ्रास्ट्रक्चर टॉप लेवल डोमेन को arpa के फॉर्म में भी लिखा जाता है। arpa टॉप लेवल डोमेन का फुल फॉर्म होता है- एड्रेस एंड रूटिंग पैरामीटर एरिया। इंफ्रास्ट्रक्चर टॉप लेवल डोमेन का इस्तेमाल खास करके टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रपोज के लिए किया जाता है।
4. इंटरनेशनलाइजड टॉप लेवल डोमेन
इंटरनेशनल आईटी टॉप लेवल डोमिन वह होता है जिसे किसी भी वेबसाइट यूजर द्वारा लैंग्वेज नेटिव अल्फाबेट में दिखाया जाता है। इस प्रकार का डोमेन इंटरनेशनलाइजड होता है।