Web Hosting क्या है? यह कैसे काम करता है? – यदि आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट चलाते होंगे तो वह Web Hosting के बारे में जरूर जानते होंगे। दरअसल Web Hosting के जरिए किसी वेबसाइट को Host किया जाता है और आपके वेबसाइट से संबंधित सारा डाटा Web Hosting में सेव रहता है। Web Hosting एक सर्वर प्रदान करता है जिसके जरिए आपकी वेबसाइट को पूरी दुनिया में इंटरनेट के जरिए विकसित किया जा सकता है। यदि आप Hosting के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Web Hosting क्या है? यह कितने प्रकार का होता है?
Web Hosting क्या है?
यदि आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट चलाते होंगे तो आपने देखा होगा कि Web Hosting में आपके वेबसाइट का सारा डाटा जैसे इमेज, वीडियो, प्लगइन, अपलोड्स, इत्यादि सभी के फाइल्स स्टोर रहते हैं। Web Hosting किसी वेबसाइट को इंटरनेट के जरिए एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है। किसी भी वेबसाइट को Host करने के लिए Web Hosting की आवश्यकता पड़ती है।
जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि दुनिया में इंटरनेट के डाटा को स्टोर करने के लिए बहुत सारे वेब सर्वर लगे होते हैं। Web Hosting के जरिए हम उन वेब सर्वर पर अपने डाटा को स्टोर करने के लिए एक तरह से किराया देते हैं। यदि आप Web Hosting नहीं खरीदते हैं तो कोई भी वेबसाइट किसी सर्वर से कनेक्ट नहीं हो पाता है। हालांकि ऐसे बहुत सारे वेबसाइट क्रिएशन प्लेटफार्म है जो खुद से वेबसाइट को Host करते हैं और उसके लिए Hosting की आवश्यकता नहीं पड़ती है उदाहरण के लिए blogger.com.
Web Hosting कैसे काम करता है?
जब भी आप कोई वेबसाइट बनाकर उसके जरिए लोगों के साथ अपना ज्ञान शेयर करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको Web Hosting की आवश्यकता पड़ती है जिसमें आप अपने फाइल्स को अपलोड करते हैं। इसके साथ ही साथ वेबसाइट को Host भी किया जाता है ताकि आपका वेब एड्रेस दुनिया के सभी सर्वर से कनेक्ट हो जाए। इसीलिए Domain Name नाम को Hosting से जोड़ने के लिए डोमेन नेम सिस्टम (DNS) का इस्तेमाल किया जाता है जिसके जरिए यह पता चल पाता है कि आपके वेबसाइट को किस वेब सर्वर में स्टोर किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग सर्वर के DNS अलग-अलग होते हैं।
Web Hosting के जरिए वेबसाइट Host करने के बाद जब भी आप किसी ब्राउज़र पर अपना डोमेन नाम टाइप करते हैं तो वह वेबसाइट ओपन हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरनेट आपके डोमेन नेम को वेब सर्वर से कनेक्ट करता है जहां पर आपके वेबसाइट की फाइल पहले से ही स्टोर रहती है।
इंटरनेट पर मौजूद डाटा को एक्सेस करने के लिए दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों अलग-अलग web-server बनाए गए हैं। इसीलिए जब भी आप कोई Web Hosting खरीदते हैं तो उसमें वेब सर्वर का डाटा सेंटर सेलेक्ट करना पड़ता है। जैसे यदि आपने एशिया का डाटा सेंटर सेलेक्ट किया है और कोई व्यक्ति एशिया के बाहर से मान लीजिए अमेरिका से आपके वेबसाइट को ओपन करता है तो वह वेबसाइट लोड होने में समय लेती है।
Read More – WordPress क्या है? यह कैसे काम करता है?
ऐसा इसलिए क्योंकि जब कोई व्यक्ति अमेरिका से आपके वेबसाइट को ओपन करता है तो उसके द्वारा सर्च किया गया डाटा सबसे पहले अमेरिका के वेब सर्वर डाटा सेंटर से कनेक्ट होता है इसके बाद वह एशिया के वेब सर्वर डाटा सेंटर से रिक्वेस्ट करता है। इस रिक्वेस्ट के बाद एशिया के वेब सर्वर डाटा सेंटर में मौजूद आपके वेबसाइट का डाटा अमेरिका के वेब सर्वर डाटा सेंटर में भेजा जाता है। इस प्रक्रिया को करने में कुछ समय लग जाता है इसीलिए वहां पर वेबसाइट लोड होने में कुछ अधिक समय लगता है।
जबकि यदि आपने एशिया का डाटा सर्वर सेंटर सेलेक्ट करके Web Hosting खरीदा है तो एशिया में आपकी वेबसाइट तेजी से ओपन करती है क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति इंटरनेट पर आपके वेबसाइट ओपन करता है तो वह जल्द ही एशिया के सर्वर से कनेक्ट हो जाता है और उसे तुरंत ही परिणाम दिखाई देता है।
Web Hosting कैसे खरीदा जा सकता है?
आज के समय में Web Hosting खरीदने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट उपलब्ध है। अलग-अलग वेबसाइटों पर अलग-अलग हुए Hosting के लिए अलग-अलग कीमतें ली जाती हैं। यदि आप भारत में वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए जब भी Web Hosting खरीदने जाएं तो वहां पर एशिया का सर्वर डाटा सेंटर सेलेक्ट करें। क्योंकि आपके वेबसाइट का वेब सर्वर जितना ही आपके देश से दूर होगा उस वेबसाइट को लोड होने में और उसे एक्सेस करने में उतना ही अधिक समय लगेगा।
भारत में भी ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जहां से आप एशिया के वेब सर्वर का Hosting खरीद सकते हैं। भारत में Hosringer, GoDaddy, BlueHost, BigRock, Hostgator India, इत्यादि ऐसी बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां है, जिसके जरिए आप बड़े ही आसानी से Web Hosting खरीद सकते हैं और अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं। Web Hosting खरीदने से पहले आपको इसके बारे में पर्याप्त जानकारी होना जरूरी है। इसके अलावा Web Hosting खरीदने से पहले आप यह ध्यान जरूर दें कि किस कंपनी द्वारा कस्टमर सर्विस बेहतर दिया जा रहा है।