Web Mention क्या है? Web Mention की सम्पूर्ण जानकारी – दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि Web Mention क्या होता है। साथ ही इसकी पूरी जानकारी आपके साथ साझा करने वाले हैं। आपको इसके लाभ और हानि भी बताएंगे, दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी कोई न्यू ब्लॉगर होता है, तो गूगल उसको बिल्कुल भी प्रेफरन्स नहीं देता है, ना ही रैंक करने में उसकी सहायता करता है। क्योंकि शुरुआत में न्यू ब्लॉगर्स की कोई भी अथॉरिटी नहीं होती। जिसकी वजह से गूगल उन्हें रैंकिंग प्रोवाइड नहीं करता है। लेकिन आप चिंता ना करें अगर आप अपने ब्लॉग का प्रमोशन करना चाहते हैं। तो आप Web Mention की सहायता ले सकते हैं। जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।
Web Mention क्या है?
दोस्तों Web Mention एक तरीके का वर्चुअल बैकलिंक की तरह ही होता है। इसके अंदर हमको अपनी वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल को किसी भी ऐसे बड़े प्लेटफार्म के ऊपर फीचर करना होता है। जब हमारी वेबसाइट या फिर ब्लॉग किसी भी ऐसे बड़े प्लेटफार्म के ऊपर फीचर हो जाता है। तो उस प्लेटफार्म की ऑडियंस भी हमारी वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल को गूगल पर सर्च करने लगती है।
इसके परिणाम के रूप में आपके ब्लॉग और वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक आने लग जाता है। दोस्तों जब आपके ब्लॉग के ऊपर अनएक्सपेक्टेड ट्रैफिक आने लगता है, या फिर आपके ब्लॉग के नाम की काफी ज्यादा क्वेरी आने लगती है। तब गूगल के पास एक सिग्नल जाता है, कि वह वेबसाइट न्यू आई है। इसकी काफी ज्यादा डिमांड है, गूगल इसी चीज को ध्यान में रखकर हमारी वेबसाइट की स्थिति को इनक्रीस करने लगता है। इस सारे प्रोसेस को विदाउट बैकलिंक के करा जाता है।
Read More – Top Level Domain क्या है
Web Mention क्यों जरूरी है?
दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था, कि न्यू ब्लॉगर के ऊपर ट्रैफिक नहीं आता है। जिसकी वजह से काफी लोग अन्य मेथड की तरफ चले जाते हैं। लेकिन आप अपनी वेबसाइट के शुरुआती ट्रैफिक को या तो सोशल मीडिया की सहायता से लाने की कोशिश करते हैं, या फिर आप अपनी वेबसाइट का प्रमोशन किसी बड़ी वेबसाइट, या फिर यूट्यूब पर से कराते हैं। दोस्तों Web Mention और प्रमोशन आपको इनमें बिल्कुल भी कंफ्यूज नहीं होना है, क्योंकि यह दोनों बिल्कुल अलग अलग होते हैं
प्रमोशन का मतलब होता है कि वेबसाइट के बारे में बता कर के उसका लिंक डिस्क्रिप्शन या फिर ब्लॉग के अंदर लगा देना। दोस्तों Web Mention के अंदर हम किसी भी वेबसाइट के बारे में पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ बोलते हैं, और लोगों को उसके बारे में सर्च करने के लिए भी मजबूर करते हैं।
Web Mention के लाभ और हानि
दोस्तों अब हम आपको Web Mention से होने वाले लाभ और हानि के बारे में बताने वाले हैं। ताकि आप इन से अवगत हो पाए। क्योंकि दोस्तों आप सोच रहे होगे हम को इससे लाभ ही मिलेगा। हमें इस से क्या हानि होगी, लेकिन ऐसा नहीं है अगर आपको इससे लाभ मिल रहा है। तो आपको इससे हानि भी होती है, जिसके बारे में आपको अभी नीचे पढ़ने को मिल जाएगा।
लाभ
- सबसे पहला और अच्छा बेनिफिट तो यह होता है, कि हमारी वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक आने लगता है।
- Web Mention की सहायता से हमारी वेबसाइट की अथॉरिटी गूगल की नजरों में काफी बढ़ने लगती है।
- इससे हमारी वेबसाइट की रैंकिंग भी काफी तेजी से अच्छी होती है और साथ ही इंप्रूव होती है।
- यह हमारी वेबसाइट के लिए एक तरीके का वर्चुअल बैकलिंक के रूप में भी काम करता है।
- इसकी सहायता से आप के लोगों के साथ अच्छे रिलेशन होने लगते हैं। आप एक हेल्पफुल पर्सन भी बन जाते हैं।
हानि
- दोस्तों Web Mention का सबसे बड़ा नुकसान यह भी होता है, कि वेबसाइट को ज्यादा एक्सपोजर मिलने से बेड बैकलिंक भी बनने लगते हैं।
- अगर आपकी वेबसाइट के ज्यादा बेड बैकलिंक्स बन जाते हैं, तो फिर आपका स्पैम स्कोर काफी हाई हो जाता है।
- अगर आपका स्पैम स्कोर हाई हो जाता है, तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी डाउन हो जाती है।
- दोस्तों इसका एक और नुकसान यह भी होता है, कि अगर आपकी वेबसाइट के नाम से ही कोई और भी वेबसाइट है, तो ड्यू टू कन्फ्यूजन सारा ट्रैफिक उस ब्लॉग पर भी चला जा सकता है। आपको इसका बेनिफिट नहीं होगा।