Website Design करने के लिए 6 टिप्स – अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा लोग आए तो आपको अपना वेबसाइट डिजाइन करना होगा जिससे वह और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगे। व्यक्ति के प्रोफेशनल स्टाइल का वेबसाइट देखकर ग्राहक उसकी तरफ आकर्षित होते हैं। वेबसाइट को सुंदर दिखाने के लिए हमें बहुत सारी एडिटिंग करनी होती है साथ ही लिखने के तरीके से भी वेबसाइट और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगता है।
बहुत कम समझते हैं कि वेबसाइट डिजाइन करना कोई मुश्किल बात नहीं है। इसे आसानी से किया जा सकता है परंतु इसके लिए प्रैक्टिस होना बहुत जरूरी होता है। अगर वेबसाइट डिजाइन के हमें टिप्स मिल जाए तो हम और भी अच्छे से इसे कर सकेंगे। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं की वेबसाइट डिजाइन कैसे करते है, जिसे हमारा वेबसाइट और भी ज्यादा बेहतरीन दिखे।
अगर आप न्यू वेबसाइट ओपन कर रहे हैं तो आपके लिए यह 6 टिप्स बहुत ही काम आने वाला है। हम आपको website design करने के लिए 6 टिप्स बताएंगे –
1. वेबसाइट होम पेज को बेहतर बनाएं
सबसे पहले जब कोई भी वेबसाइट ओपन किया जाता है तो होम पेज हमारे सामने आता है। Website के home page को देख कर ही अंदाज़ा लगाते है कि वेबसाईट कैसी है। होम पेज इतना ही प्रोफेशनल दिखेगा आपके बिजनेस में वो उतना ही ज्यादा बढ़ोतरी लाएगा । अपनी वेबसाइट के होम पेज को प्रोफेशनल तरीके से डिजाइन करें। जिससे वह और भी ज्यादा गुड लुकिंग दिखेगा।
Read More – Search Engine क्या है? Search Engine कैसे काम करता है?
2. वेबसाइट को ज्यादा colour full न बनाएं
कुछ लोगो को रंग बहुत ज्यादा पसंद आता है और वह अपनी वेबसाइट को अलग-अलग कलर से डेकोरेट कर देते हैं परंतु इससे आपका वेबसाइट और भी ज्यादा बेकार दिखने लगता है। हालांकि छोटे बच्चों के लिए गेम्स वाला वेबसाइट में कलर अच्छे लगते हैं क्योंकि बच्चों को रंग बिरंगा कदर बहुत ज्यादा पसंद आता है। लेकिन अगर कोई ब्रांड या बड़ा वेबसाइट है जो कि बिजनेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है उसके लिए हमें वेबसाइट को एकदम सादा रखना होता है।एक या दो रंग का इस्तेमाल ही अपनी वेबसाइट में करें, जिससे वह थोड़ा प्रोफेशनल दिखेगा।
3. सारे फॉर्मेट साधारण रखे
कई लोग अपने फॉर्मेट को बहुत ज्यादा कचरा बना देते हैं। फॉर्मेट को जितना साधारण रखा जाएगा उतना ही ज्यादा अच्छा दिखेगा। जब हम वेबसाइट के होम पेज में होते हैं तो वहां कई सारे ऑप्शन हमें दिखते हैं जिस ऑप्शन का काम हो उस ऑप्शन कोई होम पेज में रखें जिससे होमपेज थोड़ा साफ सुथरा दिखेगा। बोल्ड और बड़े प्रोग्रामिंग को सबसे सामने रखें।
4. Websites सामग्री को और भी आसान बनाएं
Website मैं जो भी लिखा हुआ होता है ,उसे आसान शब्दों में लिखें जिससे दर्शक आसानी से आपके शब्दों को समझ सके। जब व्यक्ति को सब समझ में आयेगा तब वह और भी उसे पढ़ना पसंद करेंगे। Website की readablity को बढ़ाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाना जरूरी है , कॉन्ट्रैक्ट के बढ़ने पर शब्द और भी उभर के दिखेंगे पर लोगों को समझ आएगा। वेबसाइट के पेज का साइज भी बढ़ाना जरूरी है जिससे उसमें ज्यादा से ज्यादा शब्द आ सकेंगे। शब्द जितना आसान होगा वेबसाइट के लिए उतना ही अच्छा होगा।
5. Site footer में जरूरी लिंक रखे
जब हम वेबसाइट ओपन करते है तो उससे मिली जानकारी के लिए कई सारे लिंक होते है। हम वेबसाइट में जाकर लिंक ढूंढ़ते रहते है पर मिलता नहीं ,व्यक्ति को बहुत परेशानी होती है। आपके वेबसाइट पर दिखने वाली सीट फूटर में अपने सारे जरूरी लिंक रखे जिससे आपको दिखाने में भी आसानी होगी । इसमें आपके साइट की विषय जानकारी होती है और लेटेस्ट इंफॉर्मेशन,संपर्कों प्रक्रिया, मेनू पर जाने वाला लिंक और भी कई सारे जिसकी आवश्यकता होती है।
6. अपने वेबसाइट को मोबाइल friendly बनाए
अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने का मतलब यह है की ज्यादातर लोग कंप्यूटर लैपटॉप में वेबसाइट ओपन करते हैं परंतु आज के digital जमाने में लगभग हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है।और मोबाइल से ज्यादा विजिटर वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं। अगर हम अपनी वेबसाइट को सिर्फ कंप्यूटर और लैपटॉप के वर्जन के हिसाब से बनाते हैं तो मोबाइल में सभी सुविधा प्राप्त नहीं हो पाएगी। अपने वेबसाइट को mobile के हिसाब से बनाए। मोबाइल के वर्जन देखते हुए वेबसाइट को उतना ही आसानी से बनाएं।