Amazon क्या है? – आज के समय में आप में से बहुत सारे लोग amazon.com एवं Amazon के एप्लीकेशन का प्रयोग करते होंगे। यह एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी एवं ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन रिचार्ज, ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, ऑनलाइन यूटिलिटी बिल पेमेंट, इत्यादि चीजें एक ही जगह पर कर सकते हैं। भारत में दिन प्रतिदिन Amazon की पापुलैरिटी बढ़ती चली जा रही है। क्योंकि इन्होंने ऑनलाइन वीडियो की दुनिया में भी अपना कदम रख दिया है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Amazon क्या है और इसकी सब्सिडरी कंपनियां कौन-कौन सी हैं?
Amazon क्या है?
Amazon एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी है जो ई-कॉमर्स सहित क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इत्यादि क्षेत्रों में भी अपना पैर जमाए हुए है। Amazon का मुख्यालय अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्थित है। Amazon का नाम अमेरिका के टॉप 5 तकनीकी कंपनियों में आता है। Amazon के अलावा अन्य चार तकनीकी कंपनियां गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक है। यदि आय के हिसाब से देखा जाए तो Amazon दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी मानी जाती है।
Amazon ई-कॉमर्स वेबसाइट की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और कोई भी सामान बड़े ही आसानी से अपने घर तक मंगा सकते हैं। कितना ही नहीं आप इसमें कैश ऑन डिलीवरी पेमेंट सिस्टम को चुनकर सामान को घर आने पर कैश के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। इसके इसी सुविधा के कारण Amazon की पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है।
Read More – Flipkart क्या है?
Amazon ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर आप मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम किचन अप्लायंसेज, हेल्थ, स्पोर्ट्स, खिलौने और अन्य कई सामान खरीद सकते हैं। यहां पर सभी अलग-अलग सामान अलग-अलग कैटेगरी में रखे गए हैं ताकि यूजर्स को उन्हें खोजने में आसानी हो सके।
आज के समय में Amazon दुनिया में सबसे फास्ट डिलीवरी सर्विस देती है। कई बड़े शहरों में Amazon 24 घंटे के अंदर में डिलीवरी दे देती है जिसके चलते इस में मिलने वाले ग्रॉसरी प्रोडक्ट की सबसे अधिक मांग बड़े शहरों में है। Amazon पर आप फ्री में अकाउंट बना सकते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग शुरू कर सकते हैं।
Amazon ने खुद का एक एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है जिसके जरिए आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसके जरिए मोबाइल रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, यूटिलिटी बिल पेमेंट और कई सारी सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं। Amazon सभी ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज बिल, पेमेंट इत्यादि पर कुछ कैशबैक भी देता है। इस कैशबैक के चलते लोगों में Amazon एप्लीकेशन डाउनलोड करने और उसे यूज करने की ओर प्रेरित किया है।
Amazon के CEO और President कौन है?
वर्तमान समय में Amazon के CEO Jeff Bezos हैं। Amazon के CEO होने के अलावा यह इसके प्रेसिडेंट और चेयरमैन भी हैं। इसके अलावा इसके Elected CEO Andy Jassy और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) Brian Olsavsky हैं।
Amazon कौन-कौन से प्रोडक्ट बनाती है?
वर्तमान समय में Amazon Echo, Fire Tablet, Fire TV, Fire OS और Kindle जैसे प्रोडक्ट बनाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Fire OS एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो Android पर आधारित है। इसे Fire Tablet, Echo Smart Speakers और Fire TV Devices को ऑपरेट करने के लिए बनाया गया है।
अमेजन की कौन-कौन सी सर्विसेज हैं?
वर्तमान समय में Amazon कि कई सर्विसेज चल रही है जिनका आप बड़े ही आसानी से उपयोग कर सकते हैं। इसमें Amzon.com, Amazon Alexa, Amazon Music, Amazon Appstore, Amazon Prime, Amazon Prime Video और Amazon Web Services शामिल है। इनमें Amazon.com एक ई-कॉमर्स वेबसाइट, Amazon Alexa दुनिया में चल रही वेबसाइटों की रैंकिंग देखने के लिए वेबसाइट, Amazon Appstore मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन है।
इसके अलावा Amazon Music के जरिए आप ऑनलाइन गानों की स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और उन्हें सुन सकते हैं। Amazon Prime अमेजॉन ई-कॉमर्स साइट के लिए प्राइम मेंबरशिप है, जिसके जरिए आप को किसी भी सुविधा का लाभ अन्य साधारण Amazon यूजर्स से पहले मिल जाता है। Amazon Prime Video में आप नए-नए वेब सीरीज और नई-नई फिल्में एवं पुरानी फिल्में देख सकते हैं। इसके अलावा Amazon Web Services (AWS) Amazon की एक सब्सिडरी है जो मांग के आधार पर क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म और API प्रोवाइड करती है।