TDS क्या है? TDS Refund के लिए Online Claim कैसे करें? – आज के समय में बहुत सारे लोग किसी ऐसी जगह नौकरी करते हैं या कोई ऐसा बिजनेस करते हैं जिसमें उनका TDS कटता है। ऐसे में जब आप अपना Income Tax जमा करने लगते हैं तो साल भर में जितना भी TDS कटता है वह सभी Income Tax में घटा दिया जाता है। इसीलिए आपको अपना Online TDS अपलोड करना जरूरी है। यदि आपको TDS क्या है? TDS Refund के लिए Online Claim कैसे करें? के बारे में जानकारी लेनी है तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आ सकता है।
TDS क्या है?
दरअसल TDS Income Tax का ही एक भाग होता है इस का Full Form Tax Deducted At Source होता है। आज के समय में बहुत सारी कंपनियां आपके प्रतिमाह सैलरी में से TDS काट लेती हैं। ऐसे समय में बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि TDS कट जाने से उनकी सैलरी कम हो गई है। जबकि ऐसा नहीं है यदि आपके सैलरी से TDS कट रहा है तो आप TDS Certificate को Online अपलोड करके Income Tax में छूट पा सकते हैं।
Read – Amazon क्या है?
जैसे मान लीजिए कि आपकी वार्षिक आय ₹4,80,000 है और हर महीने आपको ₹40,000 की सैलरी मिलती है। ऐसे में आपके सैलरी से 10% TDS कट जाता है। यानी साल भर में आपने कुल ₹48,000 TDS जमा किया है। अब जब भी आप अपने वार्षिक आय का Income Tax जमा करते हैं तो कुल Income Tax में से ₹48,000 घटा दिया जाता है। मान लीजिए कि ₹4,80,000 वार्षिक आय के लिए आपको ₹18,000 का Income Tax भरना पड़ेगा तो बाकी के ₹30000 Income Tax जमा करने के कुछ महीने बाद आपके बैंक अकाउंट में वापस कर दिए जाएंगे।
TDS कैसे कटता है?
भारत में सभी कंपनियां सरकार को टैक्स देती हैं। यदि आप उस कंपनी में काम करते हैं और वह कंपनी TDS के दायरे में आती है तो वह आपके मासिक वेतन में से कुछ प्रतिशत TDS के रूप में काट लेती है। एक वित्तीय वर्ष पूरा हो जाने के बाद आप TDS Certificate ले सकते हैं। यदि आपको अपना TDS Certificate लेना है तो इसके लिए आप उस कंपनी से संपर्क कर सकते हैं जिस कंपनी के लिए आप काम करते हैं।
TDS Refud कैसे Claim करें?
यदि आप TDS Refund के लिए Claim करना चाहते हैं तो इससे पहले हम आपको बता दें कि यदि आपके सैलरी से 10% TDS कटता है तो आयकर विभाग आपको उसका 6% ब्याज समेत वापस करता है। इसके अलावा यदि आपके सैलरी से 10% से कम TDS कटता है, तो फिर मात्र कटे हुए TDS की रकम आपके अकाउंट में आती है।
TDS Refund Claim करने के लिए सबसे पहले आपको Income Tax जमा करना होता है। यदि आप Income Tax के दायरे में नहीं आते हैं फिर भी आपको Income Tax रिटर्न दाखिल करना पड़ता है। इसीलिए सबसे पहले आप अपना Income Tax कैलकुलेट कर लें उसके बाद Income Tax Return (ITR) File करके TDS के लिए Refund Claim करें।
TDS Refund के लिए Online Claim कैसे करें?
• यदि आप Online TDS File करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in की वेबसाइट पर विजिट करें।
• इस साइट पर विजिट करने के बाद Register बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
• रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप ITR Form डाउनलोड करके Income Tax रिटर्न File कर सकते हैं। इस ITR Form में अपने TDS कटौती की भी सही सही जानकारी भर दें।
• फार्म में मांगी गई जानकारियों को सही-सही भरने के बाद उस फार्म को Online अपलोड करके Submit बटन पर क्लिक कर दें।
• जब आप ITR File कर देते हैं तो आपको एक Acknowledgement Number मिलता है जिसे आपको e-Verify करना पड़ता है। आप इस Verification को Digital Signature, Aadhaar OTP या नेट बैंकिंग अकाउंट के जरिए Verify कर सकते हैं। यदि आप किसी कारणवश ITR को e-Verify नहीं कर पा रहे हैं तो आप आयकर विभाग को अपने डाक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी भेज कर वेरिफिकेशन करा सकते हैं।
How To Check TDS Refund Status?
- यदि आप TDS Refund Status Check करना चाहते हैं तो समय-समय पर आपको आयकर विभाग द्वारा Refund Processing Email मिलता रहता है जिसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि कितने दिन में आपका TDS Refund होकर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
- इसके अलावा आप पैन कार्ड नंबर के जरिए www.incometaxindiaefiling.gov.in की वेबसाइट पर जाकर TDS Refund Status Check कर सकते हैं।
- इतना ही नहीं आप CPC Banglore के कांटेक्ट नंबर पर भी कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
TDS Refund आने में कितना समय लगता है?
यदि आपने ITR सही समय पर File कर दिया है तो अमूमन TDS Refund आने में 3 से 6 महीने का समय लगता है। इस समय के अंदर आपका TDS Refund आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। यदि आप e-Verification के जरिए ITR File करते हैं तो यह जल्द से जल्द आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।