हेस्टेग क्या है और उसका उपयोग कैसे करें? – आज के समय में लोगों द्वारा ऐसे बहुत सारे वर्ड्स को पढ़ा और उपयोग किया जाता है जो उनको ज्यादा आकर्षित लगता है। सही उपयोग ना पता होने के बावजूद लोग उनका हर जगह पर उपयोग करते रहते हैं।यह मान सकते हैं कि भले ही आपको इसका मतलब ना पता हो मगर आप सब ने इस तरह की कई सारे शब्दों को जरूर कहीं ना कहीं उपयोग किया होगा। हमारा मतलब है कि ऐसे बहुत सारे शब्दों का आपने उपयोग किया होगा जिसके आगे आप #लगा देते हैं।
यह एक ऐसा सिंबल है जो सोशल मीडिया में अभी बहुत ज्यादा ट्रेनिंग है। युट्यूबर्स और इंस्टाग्राम एक्टिविटीवाले लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस हैशटैग का उपयोग दिखा जा रहा है। # एक ऐसा सिंबल है जिससे आप अपने आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा प्रभावी दिखा सकते हैं। परेशान मत होइए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपने हर एक फ्रेंड एंड वीडियो या फिर ट्रेनिंग पोस्ट पर हैशटैग का सही उपयोग कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं हेस्तेग क्या है?
हैस्टेग क्या है ?
हैस्टेग को तो हम सब जानते ही हैं यह एक ऐसा टर्म है जिसको हम हेश कहकर भी बोलते हैं। अक्सर आपने हेस्टैक को अपने फोन के कीपैड या फिर कीबोर्ड पर देखा होगा जो कि बहुत समय से ही मोबाइल फोंस में जारी कराया गया है।इस हेस्टैगे के सिंबल को बहुत सारे लोगों को पाउंड के नाम से भी जानते हैं और इस हैशटैग का निर्माण इसी से हुआ है। सोशल मीडिया पर जो लोग बहुत ज्यादा एक्टिव होते हैं उनके लिए यह #एक बहुत ही ज्यादा काम का सिंबल है।
इसका सबसे पहले तो जो यूज़ किया गया था वह 2007 में था और इसको तब कोई जानता भी था परंतु इसके बाद ही लोगों ने इस पर ध्यान देना चालू किया।जिसके बाद 2013 में जाकर किया एक ट्रेंडिंग सिंबल बन गया जिसको लोग अपने हर वीडियो और हर पोस्ट पर उपयोग में लाने लग गए।आज के समय में हर पोस्ट हर स्टेटस या फिर हर प्रकार की वीडियो भेजते के सिंबल का जोरों शोरों से उपयोग किया जा रहा है।हंसते का मतलब यह होता है कि अगर आप किसी भी शब्द के सामने इसको लगा देते हैं तो ना वह शब्द उसे डेडीकेट करता है बल्कि इससे आप अपने लिंक में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। और एक क्लिक में ही आप अपने पोस्ट तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
Read More – MMS क्या है? MMS और SMS में क्या अंतर है?
हेस्टेग का सही उपयोग क्या है ?
# का उपयोग सबसे ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जाता है।असल में होता है यह है कि लोग इसमें में इतना खो जाते हैं कि लोग भूल जाते हैं कि हंसते का उपयोग करना कहां है और कौन से शब्द के आगे हेयर स्टाइल को लगाना है। दरअसल # आजकल सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा ट्रेंडिंग में है कि हर कोई अपनी पोस्ट के आगे हेयर स्टाइल को लगाना पसंद करने लग गया है। अगर हम इसे दूसरे तरीके से समझे तो इसके बहुत सारे उदाहरण हमें देखने को मिल जाएंगे।
जैसे कि मान लेते है कोई वाक्य दिया है जिसमें हैप्पी लाइफ एक सेंटेंस दिया हुआ है जिसके अंदर हैप्पी सब्द ट्रेंडिंग शब्द है जिसके आगे #लगाने पर हमें बात समझ आती है लेकिन हर एक वाक्य के आगे हैशटैग लगाना यह तो उचित नहीं है। आजकल लोग हर एक वाक्य के आगे हेयर स्टाइल लगा देते हैं जैसे कि हैप्पी # लाइव # यह एक फनी चीज हो जाता है जो लोगों को बहुत ही ज्यादा अजीब फील करवाने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहता।
#से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें :-
● # यह सिंबल हमेशा कहे जाने वाले सेंटेंस या मैसेज पे निर्धारित करता है।
● #को हमेशा आप सेंटेंस के स्टार्टिंग या फिर उसके एंडिंग पर लगाएं हर जगह पर इसका उपयोग करना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
● आप एक अपना मौलिक# चुन ले और ज्यादातर उसी का उपयोग करे।
● जो लोग सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग पोस्टर वीडियोस डालते हैं उनके लिए # और इसका उपयोग सही तरीके से करना ज्यादा उचित रहेगा।
● इस सिंबल का उपयोग करते समय प्लेटफॉर्म और वीडियो या पोस्ट को भी ध्यान में रखना जरूरी होता है।
● इसका उपयोग बहुत ज्यादा लंबे वाक्य फिर ऐसी जगह ना करें जहां पर इस वाक्य का मतलब स्पष्ट ना हो।