Facebook क्या है? Facebook का मालिक कौन है? – जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि Facebook सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया नेटवर्क है जिसके प्रतिमाह 2.7 बिलियन (270 करोड़) एक्टिव यूजर्स हैं। आज के समय में बहुत सारे लोग Facebook के जरिए अपने बिजनेस का ऑनलाइन प्रमोशन कर रहे हैं और अपना कारोबार बढ़ा रहे हैं। इतना ही नहीं बहुत सारे सेलिब्रिटी एवं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी इसके जरिए पापुलैरिटी हासिल कर रहे हैं और साथ ही साथ पैसे भी कमा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Facebook क्या है? Facebook का मालिक कौन है?
Facebook क्या है?
वर्तमान समय में Facebook सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया नेटवर्क है, जिसकी कंपनी Facebook. Inc है, जो मेंलो पार्क, कैलिफोर्निया में स्थित है। Facebook को Mark Zuckerberg, Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chri Hughes ने मिलकर बनाया था। Facebook फिलहाल इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, Oculus, Giphy और Mapillary को खरीद चुकी है, जबकि सभी Jio Platforms में इसका 9.9% शेयर है।
Facebook ने 1 फरवरी 2012 को IPO के लिए फाइल किया था। IPO के बाद जुकरबर्ग ने Facebook में 22% का मालिकाना शेयर अपने पास रखा था और 57% के वोटिंग शेयर के जरिए मालिकाना हक मिला था। Facebook में $38 प्रति शेयर के हिसाब से सभी शेयर बेचे थे इसके बाद इस कंपनी की कुल कीमत 104 बिलियन डॉलर की हो गई थी। यह उस समय सबसे अधिक कीमत वाली नई पब्लिक कंपनी बन गई थी।
Read More – Google क्या है? यह कौन-कौन सी सुविधाएँ प्रदान करता है?
16 मई 2012 को IPO से 1 दिन पहले Facebook ने 25% शेयर और बेचने का फैसला किया। यह IPO 16 बिलियन डॉलर तक बढ़ गया जोकि यूएस इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी IPO थी। Facebook ने अप्रैल 2012 में इंस्टाग्राम को 1 बिलियन यूएस डॉलर की कीमत पर कैश और स्टॉक में खरीद लिया। इसके बाद अक्टूबर 2013 में Facebook ने इजरायली मोबाइल वेब एनालिटिक्स कंपनी Onavo को खरीद लिया।
फरवरी 2014 में Facebook ने मोबाइल मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सएप को 19 बिलियन यूएस डॉलर कैश और स्टॉक की मदद से खरीद लिया। इसके अगले ही साल उसने Oculus VR को 2.3 बिलियन यूएस डॉलर स्टॉक और कैश देकर खरीद लिया। अप्रैल 2020 Facebook ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 5.7 बिलियन डॉलर की दिल की। इसमें उन्होंने Jio Platforms में 9.9% के शेयर खरीद लिए। इसके बाद Facebook ने मई 2020 में Giphy को 400 मिलियन डॉलर की कीमत पर खरीद लिया।
Facebook का मालिक कौन है?
दरअसल Facebook एक पब्लिक कंपनी है इसीलिए इसका कोई एक मालिक नहीं है। हालांकि अधिक शेयर रखने वाले व्यक्ति को ही मालिकाना हक मिलता है। इस हिसाब से मार्क जुकरबर्ग को Facebook का मालिक कह सकते हैं। क्योंकि इनके पास कंपनी के 57.9% कुल वोटिंग शेयर हैं।
Facebook का CEO कौन है?
वर्तमान समय में Facebook के CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी – Chief Executive Officer) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) है। इसके अलावा कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer) शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg), मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) डेविड वेहनर (David Wehner), मुख्य तकनीकी अधिकारी (Chief Technology Officer) माइक स्क्रोफर (Mike Schroepfre) और मुख्य उत्पाद अधिकारी (Chief Product Officer) क्रिस कॉक्स (Chris Cox) हैं।
Facebook के जरिए पैसे कैसे कमा सकते हैं?
आज के समय में Facebook पैसे कमाने का भी बहुत बढ़िया प्लेटफॉर्म बन चुका है। इसके जरिए आप अपने बिजनेस का प्रमोशन करके उसे पॉपुलर बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप कोई ई-कॉमर्स वेबसाइट चलाते हैं तो Facebook के जरिए आप प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं और उसकी बिक्री को बना सकते हैं। आज के समय में बहुत सारे लोग Facebook के जरिए ऑनलाइन प्रमोशन करके उसके जरिए अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।
इतना ही नहीं यदि आपके Facebook पेज पर अधिक संख्या में फॉलोअर्स हैं तो आप उसका प्रयोग करके एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप किसी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनकर उसके द्वारा दी गई प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिंक अपने Facebook पेज पर शेयर करना पड़ता है। जब भी कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है तो इसके बदले आपको कुछ कमीशन मिलता है।
आज के समय में बहुत सारे लोग Facebook पेज पर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। इतना ही नहीं आप Facebook पेज के जरिए किसी भी यूट्यूब चैनल के वीडियो को भी प्रमोट कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट चलाते हैं तो उसके लिंक को भी यहां पर शेयर करके उसे प्रमोट कर सकते हैं और अच्छा खासा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं।
किसी भी ऑनलाइन बिजनेस के लिए Facebook सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए प्रमोशन किया जा सकता है। यहां पर आप कुछ पैसे खर्च करके अपने पोस्ट को या बिजनेस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं। यहां पर आप इंट्रेस्ट के अनुसार भी लोगों तक अपना विज्ञापन पहुंचा सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं।