Koo App क्या है? – आज के समय में आप में से बहुत सारे लोग सोशल मीडिया नेटवर्क का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। इनमें से एक सोशल मीडिया नेटवर्क और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी है, जिसका बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में ट्विटर पर बड़े-बड़े अभिनेता राजनेता एवं सेलिब्रिटी मौजूद हैं और वे अपने विचार लगातार शेयर करके अपने फैंस और फॉलोअर्स से जुड़ते हैं। इसी बीच ट्विटर को चुनौती देने के लिए भारत में डेवलप किया गया सोशल मीडिया नेटवर्क और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Koo App को लॉन्च किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको Koo App के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
Koo App क्या है?
Koo एक सोशल मीडिया नेटवर्क एवं माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है, जिसके फाउंडर Aprameya Radhakrishnan और Mayank Bidawatka हैं। यह App 1 मार्च 2020 को लांच हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह App अगस्त 2020 में भारत सरकार के Aatmnirbhar App Innovation Challange को जीत चुका है। मई 2021 के अनुसार इसके 6 मिलियन से भी अधिक यूजर्स हो चुके हैं। Koo App का प्रयोग iOS, एंड्रॉयड और वेब पर किया जा सकता है।
Koo App की Popularity कैसे बढ़ी?
सबसे पहले Koo App को कन्नड़ भाषा में लांच किया गया था, लेकिन अब यह हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और मराठी भाषाओं में काम करता है। भविष्य में Koo App में असमी, बंगाली, गुजराती, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत और उर्दू भाषाओं में सपोर्ट प्रोवाइड करने का प्लान है। इस एप्लीकेशन में Shunwei Capital, Kalaari Capital, 3one4 Capital और Blume Ventures ने इन्वेस्ट किया था। मार्च 2021 में चीनी इन्वेस्टर Shunwei Capital ने अपने सारे स्टेक Koo को बेच दिए।
2020-21 के किसान आंदोलन के समय ट्विटर पर कई सारी अफवाहें फैलाई जा रही थी जिसको लेकर भारत सरकार ने ट्विटर से ऐसे फेक अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था। लेकिन ट्विटर ने कुछ अकाउंट को ब्लॉक करने के बाद भारत सरकार की बात मानने से इनकार कर दिया जिसके बाद कुछ कैबिनेट मंत्रियों जैसे पीयूष गोयल और कई सरकारी अधिकारियों ने टि्वटर छोड़कर Koo App पर अकाउंट बनाया और सभी लोगों से इस पर जुड़ने का आग्रह किया।
Read More – Facebook क्या है? Facebook का मालिक कौन है?
अप्रैल 2021 में रविशंकर प्रसाद (@ravishankarprasad) पहले ऐसे मंत्री बने जिनके Koo App अकॉउंट पर एक मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स हो गए थे। हाल ही में नाइजीरिया में ट्विटर पर बैन लगा दिया, जिसके बाद Koo App ने यहां अपना पदार्पण किया। 10 जून 2021 को नाइजीरिया सरकार ने यहां पर अपना ऑफिशियल अकाउंट (@nigeriagov) बनाया।
Koo App के Features
Logo
Koo App का लोगो एक Yellow Bird है। इस Yellow Bird वाले डिजाइन को 14 मई 2021 को बदला गया था।
Interface
Koo App का इंटरफेस ट्विटर की तरह ही है, जहां पर कोई भी यूजर Hashtag लगाकर अपने पोस्ट को Categorized कर सकता है और @ लगा कर किसी का Username मेंशन कर सकता है। Koo App Yellow और White इंटरफेस का प्रयोग करता है।
Talk To Type
4 मई 2021 को Koo App नया फीचर Talk To Type की शुरुआत किया। जिसके जरिए यूजर किसी भी पोस्ट को बोल कर लिख सकते हैं। यह फीचर अंग्रेजी, बंगाली, हिंदी, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगू भाषाओं को सपोर्ट करता है।
Trending Topic
यदि किसी शब्द, फ्रेज या टॉपिक पर बहुत अधिक संख्या में मेंशन किया जाता है तो इसे ट्रेंडिंग टॉपिक कहते हैं। यानी यदि Koo App पर किसी टॉपिक के बारे में अधिक चर्चा की जा रही है तो वह ट्रेंडिंग टॉपिक में आता है। ऐसे शब्द या ऐसे हैं Hashtag को Koo App के Trending Topic पेज पर दिखाया जाता है।
Verification
जिस तरह से ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट को Blue Tick दिया जाता है ठीक उसी तरह को एप्लीकेशन में वेरीफाइड अकाउंट को Yellow Tick दिया जाता है। Verification की प्रक्रिया Koo App के वेरीफिकेशन टीम द्वारा पूरी की जाती है। यदि आपको को एप्लीकेशन के अकाउंट का Verification कराना है तो इसके लिए आपको Popular Personality होना जरूरी है।
Most Followed Accounts on Koo App (13 जून 2021 के अनुसार)
- Official Account कू (@कू_हिंदी) – 3.4 मिलियन
- Union Minister For Law & Justic Minister Ravi Shankar Prasad (@ravishankarprasad) – 1.6 मिलियन
- Actor Anupam Kher (@anupamkher) – 1.17 मिलियन
- Union Minister Of Railways Piyush Goyal (@piyushgoyal)- 972K
- Co- Founder Of Koo Mayank (@mayank) – 622K