MMS क्या है? MMS और SMS में क्या अंतर है? – आप में से बहुत सारे लोग MMS और SMS भेजते होंगे और इसके बारे में पूरी जानकारी भी रखते होंगे। लेकिन बहुत सारे लोगों को MMS के बारे में अच्छी तरह से जानकारी नहीं होती है। इसके अलावा कई लोग MMS का फुल फॉर्म एवं SMS का फुल फॉर्म भी नहीं जानते होंगे। यदि आपके साथ भी ऐसा है तो यह आर्टिकल आपके बहुत ही काम आने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MMS क्या है? MMS आर SMS में क्या अंतर है?
MMS का फुल फॉर्म क्या है?
MMS का फुल फॉर्म मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस (Multimedia Messaging Service) होता है। इसे हिंदी भाषा में मल्टीमीडिया संदेश सेवा भी कहते हैं। एम एम एस का उपयोग 160 कैरेक्टर्स से अधिक टेक्स्ट मैसेज भेजने या किसी भी प्रकार का मल्टीमीडिया मैसेज भेजने के लिए किया जाता है। इस मल्टीमीडिया मैसेज में आप फोटो, वीडियो, ऑडियो, GIFs, और कॉन्टेक्ट्स, इत्यादि भी शेयर कर सकते हैं।
SMS का फुल फॉर्म क्या है?
SMS का फुल फॉर्म शॉर्ट मैसेजिंग सर्विस (Short Messaging Service) होता है जिसे हिंदी भाषा में संक्षिप्त संदेश सेवा कहते हैं। आम तौर पर इसका उपयोग 160 Characters की संदेश भेजने के लिए किया जाता है। इस प्रकार के मैसेज को भेजने के लिए टेलीकॉम कंपनियां SMS चार्ज भी लेती हैं। हालांकि आजकल के मोबाइल रिचार्ज में प्रतिदिन 100 SMS फ्री में भेजने की सुविधा प्रदान की जाती है।
MMS क्या है?
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि MMS का फुल फॉर्म मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस होता है। MMS के जरिए आप किसी भी मल्टीमीडिया फाइल को बड़े ही आसानी से किसी दूसरे के मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं। इसके लिए जीपीआरएस सेवा का उपयोग किया जाता है और साथ ही साथ MMS भेजने का चार्ज भी लिया जाता है। MMS के माध्यम से आप टेक्स्ट मैसेज फोटो, वीडियो, ऑडियो, GIFs, और कॉन्टेक्ट्स इत्यादि बड़े ही आसानी से शेयर कर सकते हैं।
Read More – Google क्या है? यह कौन-कौन सी सुविधाएँ प्रदान करता है?
हमने आपको ऊपर ही बताया कि SMS को 160 कैरेक्टर्स में भेजा जा सकता है। जैसे ही आप अपने SMS को 160 कैरेक्टर्स से अधिक लिखते हैं वैसे ही वह MMS में बदल जाता है। MMS की टेक्स्ट लिमिट 1600 कैरेक्टर्स की होती है। यानी आप किसी भी दूसरे कांटेक्ट को 1600 कैरेक्टर्स का कोई भी मैसेज भेज सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसके साथ किसी भी मल्टीमीडिया फाइल को भी अटैच कर सकते हैं और उसे दूसरे कांटेक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं।
MMS और SMS में क्या अंतर है?
हालांकि MMS आर SMS दोनों ही मैसेजिंग सर्विस हैं लेकिन SMS के जरिए आप मात्र 160 कैरेक्टर्स के ही टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। लेकिन MMS में आप 1600 कैरेक्टर्स के टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ मल्टीमीडिया फाइल जैसे फोटो, वीडियो, ऑडियो, GIFs, और कॉन्टेक्ट्स इत्यादि शेयर कर सकते हैं। पहले के समय में जब सोशल मीडिया मैसेजिंग एप्लीकेशन लॉन्च नहीं हुए थे और किसी भी कांटेक्ट के साथ कोई वीडियो या फोटो शेयर करना था तो इसके लिए MMS का उपयोग किया जाता था।
हालांकि सोशल मैसेजिंग एप्लीकेशन के आने के बाद अब इसका उपयोग बहुत ही कम हो चुका है। लेकिन यदि SMS की बात करें तो इसमें आप कोई भी मल्टीमीडिया फाइल नहीं भेज सकते हैं। MMS भेजने के लिए आपको अलग से पैक खरीदना पड़ता है या यदि आपने कोई पैक नहीं खरीदा है तो MMS मैसेज भेजने के लिए अधिक चार्ज भी लग जाता है। साथ ही साथ आपके स्मार्टफोन या किसी भी मोबाइल फोन में जीपीआरएस कनेक्शन होना जरूरी है।
इसके अलावा SMS भेजने के लिए आपके स्मार्टफोन में या किसी भी मोबाइल फोन में मात्र सिम लगा होना चाहिए और उसमें मैसेज पैक या बैलेंस होना चाहिए। यदि SMS की बात करें तो इसे सभी प्रकार के मोबाइल फोन या स्मार्टफोन के जरिए किसी भी कांटेक्ट पर भेजा जा सकता है लेकिन MMS बहुत सारे छोटे एवं पुराने मोबाइल फोन में सपोर्ट नहीं करता है यानी आप उसके जरिए किसी को भी मल्टीमीडिया मैसेज नहीं भेज सकते हैं।