Watsapp एवम Whatsapp business में क्या अन्तर है? जानें सारी जानकारी हिन्दी में – आप watsapp का इस्तेमाल तो जरुर करते होंगे। लेकिन क्या आप जानते है कि वॉट्सएप एवम वॉट्सएप बिजनेस में क्या अन्तर है? तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। सर्वप्रथम whatsapp आया था, जिसे लोग massenger की तरह इस्तेमाल करते थे। लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी विकसित हुई वैसे ही वॉट्सएप में भी नए नए अपडेट होते रहे। जिसके बाद एक नया संस्करण (version) watsapp business आ गया।
आज हम इसी आर्टिकल में वॉट्सएप और वॉट्सएप बिजनेस के बारे में जानेंगे? इनमे क्या अंतर है? कौनसा अच्छा है? अच्छा है तो उसकी क्या खासियत है? आदि से संबंधित सारी जानकारी जानेंगे।
वॉट्सएप (whatsapp) क्या हैं?
व्हाट्सएप ऐप एक मैसेंजर एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल सन्देश, ऑडियो कॉल या video कॉल करने के किया जा सकता है, इसके अलावा व्हाट्सएप का उपयोग फोटो वीडियो या डॉक्यूमेंट आदि को भी शेयर करने के लिए कर सकते हैं। ये सभी pletform iOS, windows एवम् एंड्रॉयड में availble हैं। इन सबके अलावा व्हाट्सएप का वेब वर्जन भी है जिसका उपयोग कर आप कंप्यूटर और लैपटॉप में भी इसे खोल सकते है। whatsapp के फाउंडर ब्रेन एक्टन और जन कोम हैं, जिन्होंने ने मिलकर वॉट्सएप को बनाया था। व्हाट्सएप सन 2009 में बना था जो कि आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन हैं।
Read More – Koo App क्या है?
वॉट्सएप बिजनेस ऐप क्या है?
watsapp business aap को छोटे बिजनेस के लिए यूज़ किया जाता हैं। यह एक एंड्रॉयड Application हैं। इस ऐप को फ्री में use किया जा सकता हैं। यह वॉट्सएप ऐप बिजनेस के लिए काफी उपयोगी है , इसमें कई ऐसे फीचर्स है जो कस्टमर को ऑटोमेटेकली ही जवाब दे देते हैं। जिसके कारण ग्राहक के साथ आपका जुड़ाव बना रहता है। जब ग्राहक को किसी प्रोडक्ट की जरूरत होती है तो वह प्रोडक्ट की फोटो भी आपको भेज देता हैं, जिससे उसकी जरूरत के अनुसार आप उसकी मदद कर सकते हैं।
वॉट्सएप एवम् वॉट्सएप बिजनेस में क्या अंतर है?
यह दोनों एप्लीकेशन वैसे तो एक ही कंपनी द्वारा बनाए गए हैं, लेकिन इन दोनों का अपना अलग-अलग महत्व है। अगर हम व्हाट्सएप की बात करें तो इसका उपयोग हम अपनें family, मित्र, एवम् रिश्तेदारों के साथ बात करने के लिए करते हैं। इस व्हाट्सएप को हम मनोरंजन के लिए काम में लेते हैं। इसके अलावा हम इससे फ़ोटो, वीडियो, या कोइ डॉक्यूमेंट्स भी भेज सकते है।
लेकिन whatsapp business का उपयोग इससे बिल्कुल अलग है हालांकि इसका भी यूज़ मैसेंजर के रूप में ही किया जाता है, लेकिन इसका उपयोग बिजनेस रूप से किया जाता है। इस के अंदर ऐसे फायदेमंद फीचर होते हैं जो की आपके बिजनेस और ब्रांड को Devlap करने का कार्य करते हैं। जैसे कि आप अकांउट प्रोफाईल में बिजनेस की जानकारी दे सकते है, इसमें आप business category को चुन सकते है, इसके अलावा अपने बिजनेस का पता भी डाल सकते है।
इस व्हाट्सएप बिजनेस एप में आप अपनी ईमेल आईडी एवं वेबसाइट भी एड कर सकते हैं। इस ऐप में आपको automatically अपने ग्राहक को मैसेज भेज सकते हैं। इसलिए यह व्हाट्सएप बिजनेस एप बिजनेस के लिए काफी फायदेमंद है।
निष्कर्ष
मुझे आशा है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस जानकारी को आप अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकी वे भी अपने बिजनेस को बढ़ा सके