Android क्या है? Android का अविष्कार एवं इतिहास – आज के समय में आप में से बहुत सारे लोग Android स्मार्टफोन या Android डिवाइस का इस्तेमाल करते होंगे। दरअसल Android सबसे अधिक यूज किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है, क्योंकि इसे यूज करना बहुत ही आसान है और इसके सभी फंक्शन एवं सिस्टम को कोई भी व्यक्ति बड़े ही आसानी से समझ सकता है। बहुत सारे लोग Android डिवाइस का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं होती है कि एंड्रायड क्या है? Android का आविष्कार कब हुआ था और Android का इतिहास क्या है? इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं 3 टॉपिक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
आज के समय में Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले बहुत सारे स्मार्टफोन कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लॉन्च हो चुके हैं। आप अपने स्मार्टफोन को किसी भी Android डिवाइस से बड़े ही आसानी से कनेक्ट करा सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी लिए आज के समय में Android डिवाइस सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाते हैं।
इसके साथ ही साथ Android ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइस अन्य किसी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइस की तुलना में सस्ते मिलते हैं। यदि आप आज के समय में Android ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करने वाला कोई स्मार्टफोन खरीदने मार्केट जा रहे हैं तो लगभग ₹4000 की कीमत से कोई Android स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और उसका प्रयोग कर सकते हैं।
इसीलिए एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम की पापुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है और बहुत सारे स्मार्टफोन यूजर्स Android स्मार्टफोन का प्रयोग कर रहे हैं।
Android क्या है?
Android एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे स्मार्टफोन कंप्यूटर या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ऑपरेट करने के लिए बनाया गया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स करनैल पर आधारित है। यह लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का एक मोडिफाइड वर्जन है। ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना किसी भी डिवाइस को ऑपरेट नहीं किया जा सकता है। Android ऑपरेटिंग सिस्टम को स्मार्टफोन को ध्यान में रखते हुए डेवलप किया गया था जिससे कि कोई यूजर उसके फंक्शन एवं सिस्टम का बड़े ही आसानी से उपयोग कर सकें।
शुरुआत में इसे सिर्फ मोबाइल को ध्यान रखते हुए बनाया गया था लेकिन अब इसका इस्तेमाल टेबलेट, कंप्यूटर, टीवी, कार, इत्यादि में भी किया जाता है। Android के विकास को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में इसके जरिए अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे फ्रिज बल्ब फैन इत्यादि को भी कनेक्ट किया जा सकता है।
Android का आविष्कार कब और किसने किया था?
Android ऑपरेटिंग सिस्टम को ऐंडी रूबीन और रिच माइनर ने बनाया था। इसके बाद साल 2005 में इसे गूगल ने खरीद लिया और अब Android ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल द्वारा डिवेलप किया जाता है। हालांकि बाद में ऐंडी रूबिन और उनकी टीम ने ही Android के डेवलपमेंट का सारा कार्यभार संभाला।
इसके बाद गूगल ने कई सारे स्मार्टफोन कंपनियों से बातचीत करते हुए इस ऑपरेटिंग सिस्टम के खूबियों के बारे में जानकारी दी और उन्हें यह आश्वासन दिया कि समय-समय पर यूजर्स की सुविधाओं के लिए इसे अपग्रेड किया जाता रहेगा। साल 2008 में Android का पहला वर्जन Android 1.0 लॉन्च किया गया। मई 2021 में इसका 12वां संस्करण रिलीज किया गया है।
Read More – इंटरनेट क्या है? इंटरनेट की मदद से क्या-क्या काम किया जा सकता है?
हालांकि अभी Android 12 का बीटा वर्जन लांच किया गया है जो अभी कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन में ही सपोर्ट कर रहा है। लेकिन आगे सभी स्मार्टफोन में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़ किया जाएगा और आप इसके सभी फंक्शन एवं सिस्टम का बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।
Android का इतिहास:
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बता दिया कि Android को कब और किसने डेवलप किया था। साल 2008 में Android का पहला वर्जन Android 1.0 रिलीज किया गया था। इस स्मार्टफोन में गूगल के सभी महत्वपूर्ण एप्लीकेशन भी दिए गए थे जैसा कि आज भी सभी Android स्मार्टफोन में दिया जाता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में किसी दूसरे वेबसाइट यानी Unknown Sources से भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध थी। Android के सभी वर्जन के बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।
Read More – iPhone का Logo भी करता है बहुत से काम, iPhone के Hidden Features
- Android 1.0 – 23 सितंबर 2008
- Android 1.1 – 9 फरवरी 2009
- Android 1.5 Cupcake – 27 अप्रैल 2009
- Android 1.6 Donut – 15 सितंबर 2009
- Android 2.0 Eclair – 27 अक्टूबर 2009
- Android 2.1 Eclair – 11 जनवरी 2010
- Android 2.2 Froyo – 20 मई 2010
- Android 2.3 Gingerboard – 6 दिसंबर 2010
- Android 3.0 Honeycomb – 22 फरवरी 2011
- Android 4.0 Ice Cream Sandwich – 18 अक्टूबर 2011
- Android 4.1 Jelly Bean – 9 जुलाई 2012
- Android 4.4 (Kitkat) – 31 अक्टूबर 2013
- Android 5.0 Lollypop – 04 नवम्बर 2014
- Android 6.0 Marshmallow – 02 अक्टूबर 2015
- Android 7.0 Naugat – 22 अगस्त 2016
- Android 8.0 (Oreo) – 21 अगस्त 2017
- Android 9.0 Pie – 06 अगस्त 2018
- Android 10 – 03 सितम्बर 2019
- Android 11 – 8 सितंबर 2020
- Android 12 Beta – 18 मई 2021