Browser क्या है? – आज के समय में आप में से बहुत सारे लोग इंटरनेट का प्रयोग करते होंगे। इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए जिस भी एप्लीकेशन यह सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है उसे ब्राउज़र कहते हैं। ब्राउज़र को वेब ब्राउज़र भी कहा जाता है क्योंकि इसका इस्तेमाल वेबसाइट का यूज़ करने के लिए किया जाता है। यदि आपके पास कोई ब्राउजर एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप इंटरनेट का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। यदि आपको ब्राउज़र के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ब्राउज़र क्या है?
Browser क्या है?
दरअसल ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप इंटरनेट पर मौजूद किसी भी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं और उसमें उपलब्ध जानकारी या कंटेंट जैसे आर्टिकल, इमेज, वीडियो, ऑडियो, गेम इत्यादि को देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं। साल 1991 में टिम बर्नर्स ली ने दुनिया का पहला वेब ब्राउज़र बनाया था, जिसका नाम वर्ल्ड वाइड वेब रखा गया था।
Read More – Google क्या है? यह कौन-कौन सी सुविधाएँ प्रदान करता है?
ब्राउज़र का इस्तेमाल करते समय आपने ध्यान दिया होगा कि किसी भी वेबसाइट को ओपन करने से पहले w.w.w. लगाया जाता है। यहां पर w.w.w. का फुल फॉर्म वर्ल्ड वाइड वेब ही होता है। इसका मतलब यह है कि उस वेबसाइट को इंटरनेट के जरिए दुनिया के किसी भी देश से एक्सेस किया जा सकता है और उसमें उपलब्ध कंटेंट को पढ़ा एवं देखा जा सकता है।
दुनिया के सबसे पॉपुलर वेब ब्राउजर
आज के समय में ऐसे बहुत सारे वेब ब्राउज़र लॉन्च हो चुके हैं जिसमें इंटरनेट के जरिए आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट ओपन कर सकते हैं। यहां पर हम आपको दुनिया के सबसे पॉपुलर वेब ब्राउजर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Google Chrome
गूगल क्रोम वेब ब्राउजर को सितंबर 2008 में गूगल द्वारा डेवलप किया गया था। यह किसी अन्य वेब ब्राउज़र के मुकाबले सबसे अधिक फास्ट काम करता है। गूगल क्रोम वेब ब्राउजर में सुरक्षा की दृष्टि से भी कई सारे प्लगइन पहले से ही दिए गए होते हैं। यहां से किसी भी वेबसाइट को ओपन करके उसमें मौजूद कंटेंट को देखना एवं किसी भी कंटेंट को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है।
कंप्यूटर पर इसकी पापुलैरिटी को देखते हुए बाद में इसका मोबाइल वर्जन भी लॉन्च किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल क्रोम दुनिया का सबसे पॉपुलर वेब ब्राउज़र है जिसे 67.53% इंटरनेट यूजर इस्तेमाल करते हैं। किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल क्रोम वेब ब्राउजर पहले से ही इंस्टॉल रहता है जिसके चलते इसका इस्तेमाल काफी अधिक लोग करते हैं।
Mozila Firefox
Mozilla Firefox ब्राउजर एक फ्री और ओपन सोर्स वेब ब्राउज़र है जिसे मोजिला फाउंडेशन और इसकी सब्सिडरी मोजिला कारपोरेशन द्वारा डिवेलप किया गया था। मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर का पहला वर्जन 23 सितंबर 2002 को लांच हुआ था। वर्तमान समय में यह ब्राउज़र 97 भी अलग-अलग भाषाओं में यूज किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दुनिया का चौथा सबसे अधिक पापुलर वेब ब्राउज़र है जिसका इस्तेमाल 7.79% इंटरनेट यूजर करते हैं।
Safari
Safari एक वेबसाइट आधारित ओपन सोर्स ग्राफिकल वेब ब्राउजर है जिससे एप्पल द्वारा डिवेलप किया गया है। यह ब्राउज़र 7 जनवरी 2003 को पहली बार रिलीज किया गया था। इस ब्राउज़र का पहला इस्तेमाल Mac OS X Panther के भाग के रूप में साल 2003 में Mac में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद इसका मोबाइल वर्जन iPhone OS 1 के भाग के रूप में iPhone और iPod Touch में 2007 में Introduced हुआ था।
Internet Explorer
इंटरनेट एक्सप्लोरर को पहले माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लॉरर के नाम से जाना जाता था। ए ग्राफिकल वेब ब्राउजर्स की एक चीज है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने डिवेलप किया था। इसका पहला वर्जन 16 अगस्त 1995 को रिलीज किया गया था। इसके बाद इसकी जगह पर Windows 10 के लिए Microsoft Edge को 29 जुलाई 2015 में रिलीज किया गया।
Microsoft Edge दुनिया का तीसरा सबसे अधिक यूज़ किया जाने वाला ब्राउज़र है जिससे 7.96% इंटरनेट यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। वर्तमान समय में यह वेब ब्राउज़र Android, iOS में macOS और Windows 7 से ऊपर के कम्प्यूटर्स, Linux, Ubuntu, इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कम्प्यूटर एवं स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है