Computer Processor क्या है? Computer Processor कैसे कार्य करता है? – आज के समय में आप में से बहुत सारे लोग Computer का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन कभी-कभी आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर कैसे Computer हमारे द्वारा दिए गए किसी निर्देश के अनुसार कार्य करता है और उचित परिणाम हमारे सामने लेकर आता है। दरअसल यह सब Computer में लगे Processor के कारण होता है। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Computer Processor क्या है? Computer Processor कैसे कार्य करता है?
किसी भी Computer में तीन प्रकार का फंक्शन सिस्टम पाया जाता है, जिसका उपयोग किसी भी डाटा के परिणाम के लिए किया जाता है। यह तीन फंक्शन सिस्टम है: इनपुट, Processing और आउटपुट। जब भी Computer में हम कोई डाटा इनपुट करते हैं तो वह उसे प्रोसेस करता है और फिर आउटपुट के रूप में हमें उचित परिणाम देता है।
किसी भी डाटा को इनपुट करने के लिए इनपुट डिवाइस जैसे: माउस, कीबोर्ड इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है, ठीक उसी तरह डाटा को प्रोसेस करने के लिए Computer में सेंट्रल Processing यूनिट यानी CPU लगा होता है। CPU में डाटा प्रोसेस करने के बाद यह आउटपुट के रूप में मॉनिटर पर परिणाम दिखाता है। इसीलिए Computer इनपुट, प्रोसेस और आउटपुट का फंक्शन सिस्टम पर कार्य करता है।
CPU क्या है?
यदि आप Computer का इस्तेमाल करते होंगे तो देखा होगा कि उसके साथ एक CPU जरूर होता है। Computer को दिए गए इनपुट के बाद सभी कैलकुलेशन और प्रोसेस CPU के अंदर ही होता है जिसे Micro Processor भी कहा जा सकता है। दरअसल यह Computer का दिमाग होता है। यदि किसी Computer में CPU नहीं लगा है तो कोई भी गणना करने की कल्पना नहीं की जा सकती है।
Read More – Computer क्या है? हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या है?
जिस तरह से एक इंसान किसी भी चीज को सोचने और किसी भी गणना को करने के लिए दिमाग का इस्तेमाल करता है ठीक उसी तरह CPU भी किसी इनपुट किए गए डाटा को प्रोसेस करने एवं गणना करने के लिए Computer के दिमाग के रूप में कार्य करता है। मान लीजिए कि यदि कोई व्यक्ति दिमागी रूप से विक्षिप्त हो तो वह किसी भी चीज के बारे में सोचने एवं गणना करने में सक्षम नहीं होता है ठीक इसी तरह यदि आपके CPU में कोई खराबी हो तो भी आपका Computer किसी भी गणना को करने में सक्षम नहीं होगा।
Computer Processor क्या है?
Computer Processor CPU के मदरबोर्ड में लगा हुआ एक माइक्रोचिप होता है। यह Computer से जुड़े सभी सिस्टम को कंट्रोल करने में मदद करता है। जब हम कोई डाटा इनपुट करते हैं तो यह उसे काफी तेजी से प्रोसेस करके आउटपुट के रूप में परिणाम देता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Computer Processor को किसी भी डाटा को प्रोसेस करने के लिए जानकारी की आवश्यकता होती है। इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए RAM का इस्तेमाल किया जाता है।
RAM से जल्दी डाटा प्राप्त करने के लिए Cache Memory का इस्तेमाल किया जाता है। नए Micro Processor को Level 1 Cache कहा जाता है जो आवश्यक जानकारी को स्टोर करने में मदद करता है। दरअसल Micro Processor किसी भी सूचना को पहली बार Cache Memory में ही चेक करता है और अगर उसमें जरूरी जानकारी पाई जाती है तो इसे Cache Hit कहा जाता है। यदि Micro Processor जरूरी जानकारी खोजने में सक्षम नहीं हो पाता है तो इसे Cash Miss कहते हैं। इसके बाद वह Processor RAM में दी गई जानकारी के अनुसार सर्च करता है और उचित परिणाम यूजर के सामने लेकर आता है।
अच्छे Computer Processor की पहचान कई सारे पहलुओं पर निर्भर करता है जैसे, Clock Speed, FSB और L2 Cache. Processor की वर्किंग Speed को मापने के लिए गीगाहर्टज (GHz) का इस्तेमाल किया जाता है। यानी जो Processor जितना ही अधिक गीगाहर्टज (GHz) का होगा, उसकी Processing Speed उतनी ही अधिक फास्ट होगी।
Processor में Core क्या है?
कोर CPU का Main Calculation Unit होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस Processor में जितना ही अधिक Core होता है, उसकी Processing Speed उतनी ही अधिक Fast होती है। जिस Processor की Processing Speed जितनी ही Fast होगी, आप किसी भी काम को Computer पर उतनी ही तेजी से कर पाएंगे। इसीलिए जब भी आप कभी किसी Computer का Processor देखते होंगे तो वहां पर Dual Core, Quad Core, Octa Core इत्यादि लिखा होता है। यहां पर Octa Core Processor की Processing Speed Dual Core और Quad Core के मुकाबले अधिक होती है।
Computer Processor कैसे कार्य करता है?
दरअसल Computer Processor CPU का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और CPU को तीन भागों में बांटा गया है: अर्थमैटिक और लॉजिक यूनिट (ALU), कंट्रोल यूनिट (CU) और मेमोरी यूनिट (MU)।
अर्थमैटिक और लॉजिक यूनिट (ALU): Computer में किसी भी अंकगणितीय गणना को करने में मदद करता है। यह CPU का एक महत्वपूर्ण एवं स्मार्ट पार्ट होता है जो जोड़, घटाना, गुणा, भाग इत्यादि काम को बड़े ही आसानी से कर सकता है।
कंट्रोल यूनिट (CU): कंट्रोल यूनिट किसी भी Micro Processor का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो उसके पूरे प्रोसेस को कंट्रोल करता है। यह एक प्रकार का कंट्रोल सिग्नल बनाता है जो अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट को संचालित करने में मदद करता है और परिणाम सुनिश्चित करता है।
मेमोरी यूनिट (MU): मेमोरी यूनिट किसी भी निर्देशों को अस्थाई रूप से स्टोर करने में मदद करता है। जब Computer किसी भी डाटा को प्रोसेस करता है तो यह उन निर्देशों को और अस्थाई रूप से स्टोर करता है।