इंटरनेट क्या है? इंटरनेट की मदद से क्या-क्या काम किया जा सकता है? – आज के समय में बहुत सारे लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। इंटरनेट के बिना हमारा जीवन बिल्कुल अधूरा है क्योंकि इसकी मदद से हम घर बैठे बहुत सारे काम ऑनलाइन कर सकते हैं। इंटरनेट की मदद से आप बहुत सारे काम कर सकते हैं। आज इंटरनेट की मदद से ही हम एक जगह बैठकर किसी दूसरे व्यक्ति से इंस्टैंट चैट या वीडियो कॉल के जरिए बात कर पाते हैं, या किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर पाते हैं।
इंटरनेट क्या है?
इंटरनेट (Internet) अंग्रेजी भाषा के Inter और Net से मिलकर बना है, जिसमें Inter शब्द का अर्थ एक दूसरे से जुड़ा हुआ और Net शब्द का अर्थ जाल है। Internet को हिन्दी भाषा में ‘अंतर्जाल’ भी कहा जाता है। यानी इंटरनेट पूरी दुनिया में फैले हुए नेटवर्कों का एक जाल है, जिसके जरिए कम्प्यूटर और अन्य उपकरणों को एक दूसरे से जोड़ करके डाटा का आदान-प्रदान करते हैं।
इंटरनेट वैश्विक रूप से जुड़ा हुआ एक ऐसा नेटवर्क सिस्टम है जो निजी, सार्वजनिक, व्यावसायिक, शैक्षणिक और सरकारी नेटवर्क के विशाल संग्रह के माध्यम से दुनिया भर में कम्युनिकेट करने और डेटा रिसोर्सेज तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करता है। इंटरनेट यूनिवर्सल प्रोटोकॉल स्थापित करता है, जो Internet Assigned Numbers Authority (IANA) जैसी एजेंसियों द्वारा शासित होता है।
Read More – Google क्या है? यह कौन-कौन सी सुविधाएँ प्रदान करता है?
इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब (www) शब्द अक्सर एक दूसरे के स्थान पर उपयोग किए जाते हैं, लेकिन ये दोनों अलग-अलग हैं। दरअसल इंटरनेट, हार्डवेयर और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित ग्लोबल कम्युनिकेशन सिस्टम को संदर्भित करता है। इसके अलावा वर्ल्ड वाइड वेब, इंटरनेट पर संचार की जाने वाली सेवाओं में से एक है। इसीलिए जब हम कोई वेबसाइट ओपन करते हैं तो वह वर्ल्ड वाइड वेब (www) में होती है इसका मतलब यह है कि उसे दुनिया में किसी भी जगह से एक्सेस किया जा सकता है।
इंटरनेट का इतिहास:
इंटरनेट की शुरुआत अमेरिकी सरकार ने किया था। उन्होंने 1960 के दशक में Advanced Research Projects Agency Network (ARPANET) के नाम से एक कंप्यूटर नेटवर्क का निर्माण शुरू किया। इसके बाद 1985 में डेनिस जेनिंग्स के नेतृत्व में NSF ने National Science Foundation Network (NSFNET) की स्थापना की। NSFNET एक सामान्य-उद्देश्य वाला रिसर्च नेटवर्क था, जो NSF द्वारा वित्त पोषित National Center for Atmospheric Research (NCAR) के साथ 5 सुपरकंप्यूटिंग केंद्रों में एजुकेशन नेटवर्क को कैम्पस नेटवर्क में बदलने एवं एक दूसरे से जोड़ने के लिए रिसर्च करने में मदद करता था।
NCAR को इंटरनेट का अच्छी तरह से विकास करने में लगभग 10 साल लग गए। इस सिस्टम को 1995 में नए कॉमर्सियल नेटवर्क से बदल दिया गया और जनता के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया। बड़ी मात्रा में डेटा ट्रांसफर करने की सुविधा के लिए इंटरनेट का ग्लोबल नेटवर्क के रूप में लगातार विकास हो रहा है। जैसे शुरूआत में इंटरनेट प्रोटकॉल (IP) को बाँटने वाले IPv4 को अब IPv6 मॉडल से बदल दिया गया है, जो दुनिया भर में उपलब्ध IP Addresses की संख्या को बढ़ाने में मदद करेगा।
इंटरनेट की मदद से क्या-क्या काम किया जा सकता है?
आज के समय में इंटरनेट के जरिए ईमेल, ऑडियो और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑनलाइन फिल्में और गेम खेलना, डेटा ट्रांसफर और फाइल-शेयरिंग, इंस्टैंट मैसेजिंग, इंटरनेट फ़ोरम, सोशल नेटवर्किंग, ऑनलाइन शॉपिंग, वित्तीय सेवाएं, इत्यादि काम किया जा सकता है। अब हम आपको यहाँ बताते हैं कि इंटरनेट की मदद से आप कौन-कौन से मुख्य काम कर सकते हैं।
1 – कम्युनिकेशन:
इंटरनेट की मदद से आप किसी भी व्यक्ति से बड़े ही आसानी से कम्युनिकेट कर सकते हैं। इंटरनेट के जरिए ही आज के समय में एक जगह पर बैठकर विश्व के किसी भी कोने में किसी भी व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग या ऑडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत कर सकते हैं। इतना ही नहीं आजकल ऐसे बहुत सारे इंटरनेट आधारित सोशल मैसेजिंग एप्लीकेशन भी लॉन्च हो चुके हैं, जिनकी मदद से आप उनसे इंस्टैंट चैट भी कर सकते हैं।
2 – ऑनलाइन एजुकेशन:
आज के समय में बहुत सारे लोग ऑनलाइन एजुकेशन लेते हैं। यह सब इंटरनेट के कारण ही संभव हो पाया है। इतना ही नहीं आज के समय में बहुत सारे लोग ऑनलाइन एजुकेशन भी प्रोवाइड कराते हैं, जिसे इंटरनेट की मदद से कोई भी व्यक्ति देख सकता है और शिक्षा प्राप्त कर सकता है। उदाहरण के लिए YouTube पर बहुत सारे लोग खुद का चैनल बनाकर उसमें ऑनलाइन वीडियो के जरिए एजुकेशन प्रोवाइड कराते हैं।
3 – जानकारी एवं रिसर्च:
आज के समय में इंटरनेट के जरिए किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। यदि आप किसी टॉपिक पर रिसर्च कर रहे हैं या उसके बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इंटरनेट का प्रयोग करके वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की मदद से जानकारी ले सकते हैं। आजकल वेब पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट बनाए जा चुके हैं, जिन पर तरह-तरह की जानकारी मिलती है और उसे इंटरनेट की मदद से एक्सेस करके प्राप्त किया जा सकता है।
4 – ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ:
आज के समय में ऐसे बहुत सारे इंटरनेट आधारित एप्लीकेशन लांच हो चुके हैं जिनके जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन यूटिलिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन ट्रेडिंग, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, ऑनलाइन होटल बुकिंग, इत्यादि काम कर सकते हैं। इन सभी चीजों के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है।
5 – सोशल नेटवर्किंग:
आज के समय में बहुत सारे लोग सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करते हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है और इंटरनेट की मदद से ही आप इसमें डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट की मदद से आप कोई भी डाटा शेयर कर सकते हैं या किसी से मैसेज वीडियो कॉलिंग या ऑडियो कॉलिंग के जरिए बात कर सकते हैं