मोबाइल फोन में कंप्यूटर की तरह रिसाइकिल बिन का इस्तेमाल कैसे करें? – यदि आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको अच्छी तरह से मालूम होगा कि उसमें रिसाइकल बिन की सुविधा उपलब्ध रहती है। जब आप अपने कंप्यूटर में कोई भी फाइल डिलीट करते हैं तो वह रिसाइकिल बिन में चली जाती है। हालांकि मोबाइल फोन में क्या सुविधा नहीं होती है। इसीलिए आप अपने मोबाइल फोन से कोई भी फाइल डिलीट कर देते हैं तो उसे तुरंत रिकवर नहीं किया जा सकता है। इसी के चलते कई बार बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल फोन में कंप्यूटर की तरह रिसाइकल बिन का इस्तेमाल कैसे करें?
मोबाइल फोन में कंप्यूटर की तरह रिसाइकल बिन का इस्तेमाल कैसे करें?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब आप एक ऐप के जरिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी आप रिसाइकिल बिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप अपने स्मार्टफोन में डिलीट की गई किसी भी फाइल को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं और उसे वापस प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप इस ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं। दरअसल इस शानदार एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Dumpster है। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है और आप इसका बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Dumpster ऐप क्या है?
Dumpster एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में डिलीट की गई किसी भी फाइल को रिस्टोर कर सकते हैं और उसे दोबारा वापस प्राप्त कर सकते हैं। इसी से ही इसके पापुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस ऐप को अब तक 5 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसे 4.1 की शानदार रेटिंग भी मिली हुई है। इस शानदार ऐप को Baloota द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश किया गया है।
Dumpster ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?
हमारे स्मार्टफोन में अक्सर कई इंपोर्टेंट डाटा जैसे फोटो, वीडियो एवं डॉक्युमेंट सेव रहते हैं। कई बार गलती से यह फोटो या वीडियो डिलीट हो जाते हैं और इसके बाद हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। लेकिन Dumpster ऐप के जरिए आप इस मुश्किल का समाधान कर सकते हैं। यदि आप Dumpster ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर लें और उसके बाद ऐप को ओपन करें। इस ऐप के जरिए आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी फोटो एवं वीडियो को बड़े ही आसानी से रिकवर कर सकते हैं और उसे दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं।
Dumpstet ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को ओपन करना होगा और फिर शुरुआत में ही फोटो, वीडियो एवं पीडीएफ, फाइल्स, इत्यादि की सेटिंग कंप्लीट करनी होगी। इस सेटिंग को कंप्लीट करने के बाद यदि आप अपने स्मार्टफोन में कोई भी डाटा डिलीट करते हैं तो वह ऑटोमेटिक ही आपके इस एप्लीकेशन में सेव हो जाता है। इसके बाद आप उसे कभी भी रिस्टोर कर सकते हैं।
Read More – Operating System क्या होता है? Operating System कितने प्रकार के होते हैं?
Dumpster ऐप कैसे काम करता है?
जैसे ही आप Dumpster ऐप की सेटिंग कंप्लीट कर लेते हैं वैसे ही यह ऑटोमेटिक ही काम करना शुरू कर देता है। जब भी आप कभी किसी फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट को गलती से डिलीट कर देते हैं तो वह ऑटोमेटिक ही इस ऐप में जाकर स्टोर हो जाता है। यहां से आपको जब भी कभी उस फाइल की दोबारा आवश्यकता पड़ेगी तो आप उसे बड़े ही आसानी से रिस्टोर कर सकेंगे। यहां पर आप फाइल साइज के हिसाब से भी किसी फाइल को अरेंज कर सकते हैं। अरेंजमेंट के चलते किसी भी फाइल को ढूंढना काफी आसान हो जाता है।
जैसे कंप्यूटर के रिसाइकल बिन में कोई फाइल तब तक स्टोर रहती है जब तक कि उसे डिलीट ना कर दिया जाए ठीक उसी तरह से इस एप्लीकेशन में भी यह सुविधा दी गई होती है कि जब तक इसमें मौजूद कोई भी फाइल को आप खुद से डिलीट ना कर दें तब तक यह ऑटोमेटिक डिलीट नहीं होती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि आप लंबे समय बाद भी डिलीट की गई किसी भी फाइल को रिस्टोर करना चाहते हैं तो इस ऐप को ओपन करके उसे दोबारा रिस्टोर कर सकते हैं।