Operating System क्या होता है? Operating System कितने प्रकार के होते हैं? – आप जब कभी स्मार्टफोन या लैपटॉप खरीदने गए होंगे तो Operating System का नाम जरूर सुना होगा। इसको सुनने के बाद आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर Operating System क्या होता है? दरअसल Operating System एक ऐसा प्रोग्राम होता है जिसकी मदद से कंप्यूटर या किसी स्मार्टफोन को ऑपरेट किया जाता है। Operating System के बिना किसी भी कंप्यूटर या स्मार्टफोन को नहीं चलाया जा सकता। इस आर्टिकल में हम आपको Operating System के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसके साथ ही साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि Operating System कितने प्रकार के होते हैं?
Operating System क्या होता है?
Operating System को शॉर्ट फॉर्म में OS भी कहा जाता है। यह एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर या स्मार्टफोन में चलने वाले सभी प्रोग्राम एवं उससे जुड़े सभी उपकरणों को ऑपरेट करने में मदद करता है। यह एक ऐसा इंटरफेस उपलब्ध कराता है जिसके जरिए यूजर बड़े ही आसानी से किसी कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर कार्य कर सकें। दरअसल Operating System उपयोगकर्ताओं एवं कंप्यूटर में मौजूद सभी प्रोग्राम तथा हार्डवेयर उपकरणों के बीच एक कड़ी की तरह कार्य करता है जो किसी उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए इनपुट के अनुसार हार्डवेयर उपकरणों का इस्तेमाल करके आउटपुट देता है।
Read More – CMS क्या है? CMS कितने प्रकार का होता है? CMS कैसे कार्य करता है?
Operating System कितने प्रकार के होते हैं?
Operating System कई प्रकार के होते हैं लेकिन उनमें से 6 प्रमुख के प्रकारों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है जो आको यह समझने में काफी मदद करेगी कि Operating System क्या होता है।
1. Single User Operating System
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इस प्रकार के Operating System को सिर्फ एक ही व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है। Single User Operating System में एक समय में सिर्फ एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है जैसे MS DOS, Palm OS, इत्यादि Single User Operating System के ही उदाहरण हैं।
2. Multi User Operating System
Multi User Operating System में एक ही समय पर एक से अधिक यूजर्स एक साथ काम कर सकते हैं। इसके जरिए एक ही समय पर कई सारे यूजेस विशेष टर्मिनल द्वारा किसी नेटवर्क से जुड़ कर अपना अपना काम कर सकते हैं। Linux, Unix, Ubuntu, Mac OS, Windows 2000, इत्यादि सभी मल्टी यूजर Operating System के ही उदाहरण हैं।
3. Multi Tasking Operating System
Multi Tasking Operating System पर एक ही समय में कोई यूजर अलग-अलग प्रोग्राम को चला सकता है। आप में से बहुत सारे लोगों ने कंप्यूटर पर अलग-अलग प्रोग्राम को एक साथ यूज़ किया होगा। जैसे किसी व्यक्ति से चैटिंग करने के साथ-साथ इंटरनेट ब्राउजिंग भी किया जा सकता है। Windows और Macintosh OS इत्यादि Multi Tasking Operating System की ही उदाहरण है।
4. Multi Processing Operating System
Multi Processing Operating System के जरिए कोई भी यूजर एक ही प्रोग्राम को एक से अधिक सीपीयू पर Run करा सकता है। Unix, Windows NT, Windows 2000 और Windows XP यह सभी Multi Processing Operating System के ही उदाहरण हैं।
5. Multi Threading Operating System
Multi Threading Operating System यूजर्स को एक प्रोग्राम के कई अलग-अलग पार्ट को एक साथ रन कराने की सुविधा प्रदान करता है।
6. Real Time Operating System:
यह Operating System यूजर द्वारा किए गए इनपुट पर तुरंत ही आउटपुट प्रदान करता है। Real Time Operating System में ऊपर बताए गए सभी Operating System के गुण पाए जाते हैं। आज के समय में जितने भी प्रकार के Operating System बनाए गए हैं वह सभी Real Time Operating System के उदाहरण हैं।
कुछ प्रमुख कंप्यूटर Operating System कौन-कौन से हैं?
Windows: विंडोज Operating System को माइक्रोसॉफ्ट ने 1980 के दशक में डिवेलप किया था। हाल में विंडोज 11 को लॉन्च किया गया है। लेकिन वर्तमान समय में सभी लैपटॉप एवं कंप्यूटर में विंडोज 10 अपडेट ही मिल रहा है।
macOS: macOS Operating System को एप्पल द्वारा डिवेलप किया गया है। यह सभी Macintosh कंप्यूटर्स या macs में पहले से लोड किया गया होता है।
Linux:
Linux एक प्रकार का Open-source Operating System है जिसे बड़े ही आसानी से Modifiedकिया जा सकता है और विश्व में किसी को भी Distribute किया जा सकता है। क्यों विंडोज से बिल्कुल ही अलग है क्योंकि विंडोज को सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ही Modified किया जा सकता है। आप Linux को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे अलग-अलग जगह पर डिस्ट्रीब्यूटर कर सकते हैं।
Ubuntu:
Ubuntu एक ओपन सोर्स Operating System है, जो डाउनलोडिंग करने, ऐप रन कराने, ब्राउजिंग करने और गेमिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। यह Linux आधारित Operating System है जिसमें आपको ऐसी बहुत सारी चीजें मिलेंगी, जिसकी आपको जरूरत पड़ती है।
Fedora:
Corporate Use के लिए यह बहुत ही अच्छा Operating System माना जाता है जो Linux पर आधारित है और इसमें Ubuntu के सभी ओपन सोर्स फीचर्स शामिल है। यह Students, Hobbyists, Professional Workers और Corporate Environments के लिए सबसे अच्छा Operating System है।