YouTube से डायरेक्ट Video Download कैसे करे – 3 आसान तरीके – यह हम सभी जानते हैं कि YouTube वर्तमान में दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले Video Streaming Platforms में से एक है जहां लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ो क्रिएटर विभिन्न प्रकार का Content बनाकर अपलोड करते हैं और अरबों लोग उस कॉन्टेंट को कन्ज्यूम करते हैं। Jio के आने के बाद भारत में भी YouTube इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ी है।
इंटरनेट से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति यूट्यूब का इस्तेमाल करता है, कुछ ज्यादा तो कुछ कम! अगर आप भी YouTube का इस्तेमाल करते हो और जानना चाहते हो कि ‘यूट्यूब से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड कैसे करें’ (YouTube Se Direct Video Download Kaise Kare) तो यह लेख पूरा पढ़े।
क्या YouTube से Direct Video Download की जा सकती हैं?
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि यूट्यूब वर्तमान में देश में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। चाहे बात कुछ सीखने की हो या फिर एंटरटेनमेंट की, यूट्यूब हर तरह से हमारे लिए मददगार साबित होता है। अगर आप YouTube पर Videos देखते हो तो कई बार आपको लगता होगा कि इस वीडियो को डाउनलोड करने की जरूरत है लेकिन कई अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की तरह YouTube से Videos को डाउनलोड नहीं किया जा सकता। कुछ वीडियोस यूट्यूब के Offline Feature के द्वारा YouTube App में Save की जा सकती हैं लेकिन वह भी Download नहीं होती।
ऐसे में कई बार जब हम किसी Video को Download करने की इच्छा प्रकट करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में यही सवाल आता है कि ‘क्या यूट्यूब से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड की जा सकती हैं’? तो इसका जवाब हैं, हाँ! कुछ तरीके मौजूद हैं जिनकी मदद से आप यूट्यूब से सीधे वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हो। अब जब आपको पता चल चुका है कि यूट्यूब से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड की जा सकती है तो आपके दिमाग में यह सवाल भी चल रहा होगा कि ‘यूट्यूब से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड कैसे करें’ (YouTube Se Direct Video Download Kaise Kare) तो चलिए इसका जवाब जानते हैं।
Read More – Favicon क्या है ? अपने ब्लॉग पर Favicon कैसे सेट करे ?
यूट्यूब से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड कैसे करें – YouTube Se Direct Video Download Kaise Kare?
YouTube से सीधे Videos Download की जा सकती है और इसके लिए कई Working तरीके मौजूद हैं। लेकिन यहाँ हम आपको यूट्यूब से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड करने के 3 आसान तरीको के बारे में बताने वाले हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
1. Vidmate App के द्वारा YouTube Videos Download करे!
अगर आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना चाह रहे हो तो इसके लिए आप Vidmate एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो। Vidmate App से सीधे YouTube Videos Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में विडमेट ऐप इंस्टॉल करके उसे सेट अप करना है। इसके बाद आप जब भी YouTube पर किसी Video को Download करना चाहो तब YouTube पर Video के नीचे दिए गए Share के विकल्प पर क्लिक करने के बाद Vidmate App के Icon पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपको जिस क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करनी है उसे चुनकर डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा और आपकी वीडियो डाउनलोड होने लग जाएगी।
2. URL Change करके Video डाउनलोड करे
YouTube Video Download करने का एक बेहतरीन तरीका उसकी URL Change करना भी हैं। URL Change करके आप आसानी से किसी भी YouTube Video को डाउनलोड कर सकते हो फिर चाहे आप YouTube को Mobile में चला रहे हो या फिर PC में। इसके लिये आपको YouTube Video की Link को Copy करके Google में Paste कड़ना है और URL में आगे ss लगा देना हैं। यह ‘ss’ आपको YouTube.Com के आगे लगाना हैं और इसके अलावा कोई बदलाव नही करना हैं। इसके बाद आपके शामे Savefrom Website खुल जाएगी और Video के Icon के आगे Download का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करे। आपकी Video Download होने लग जायेगी।
3. Y2Mate पर जाकर YouTube Video Download करे
अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल अपने पीसी या लैपटॉप में कर रहे हो या फिर स्मार्टफोन में भी कर रहे हो तो आप अपने पसंदीदा वीडियो को Y2Mate Website पर जाकर Download कर सकते हो। इसके लिए सबसे पहले आपको इस वीडियो को आप जो करना चाहते हैं उसके लिंक कॉपी करनी है और Y2Mate Website पर जाकर उस वीडियो की लिंक को Paste करना है और दिए गए बटन पर क्लिक कर देना। इसके बाद आपको क्वालिटी चुन कर Download के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद आपकी वीडियो डाउनलोड होने लग जाएगी और आप से सीधे अपने फोन में देख सकोगे।
Conclusion
तो यह थे ‘YouTube से Video Download करने के 3 आसान तरीके’! उम्मीद हैं कि ‘YouTube Se Direct Video Download Kaise Kare’ के विषय पर आधारित हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा।