WordPress क्या है? यह कैसे काम करता है? – आज के समय में बहुत सारे लोग WordPress पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर इसके जरिए पॉपुलर हो रहे हैं और साथ ही साथ ट्रैफिक प्राप्त करके अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। WordPress की मदद से आप बड़े ही आसानी से कोई भी वेबसाइट बना सकते हैं और उसके जरिए ऑनलाइन बिजनेस या ऑनलाइन सर्विसेज उपलब्ध करा सकते हैं। दुनिया में सात करोड़ से भी अधिक वेबसाइट WordPress प्लेटफार्म पर ही बनाए गए हैं। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि WordPress क्या है? यह कैसे काम करता है?
व्हाट इस की मदद से आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं। बहुत सारे लोग WordPress की मदद से ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर उसके जरिए प्रोडक्ट सेलिंग का काम कर रहे हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। यहां पर आप बड़ी आसानी से किसी भी वेबसाइट को Design कर सकते हैं और साथ ही साथ किसी भी फंक्शन का उपयोग करने के लिए Plugin की मदद ले सकते हैं। यहां पर किसी भी आर्टिकल को पब्लिश करना बहुत ही आसान है।
यदि आपको वेबसाइट बनाने के बारे में मात्र थोड़ा बहुत ज्ञान है तो आप WordPress के जरिए बड़े ही आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं। WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोडिंग की जानकारी होनी आवश्यक नहीं है। क्योंकि यहां पर वेबसाइट बनाने के बाद किसी भी फंक्शन या सर्विस का उपयोग करने के लिए कई सारे Plugin फ्री में उपलब्ध हैं। इसीलिए दुनिया में लगभग 35% से भी अधिक वेबसाइट WordPress पर ही बनाए गए हैं।
WordPress क्या है?
WordPress एक वेबसाइट क्रिएशन प्लेटफॉर्म और कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जिसकी मदद से किसी भी प्रकार का वेबसाइट बनाया जा सकता है और किसी भी कंटेंट को बड़े ही आसानी से मैनेज किया जा सकता है। वर्तमान समय में यह दुनिया का सबसे पॉपुलर मैनेजमेंट सिस्टम है। WordPress दो प्रकार में बटा हुआ है- WordPress.org और WordPress.com.
wordpress.org ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जिसे आप बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको डोमेन नाम और वेब होस्टिंग की आवश्यकता पड़ती है। WordPress.org की मदद से आप अपने वेबसाइट को बड़े ही आसानी से मैनेज कर सकते हैं और उसमें Themes, Plugins इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं। आज के समय में बहुत सारे लोग wordpress.org कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम का प्रयोग करके आर्टिकल पब्लिश करते हैं और उसके जरिए पापुलैरिटी हासिल करते हैं।
Read More – इंटरनेट क्या है? इंटरनेट की मदद से क्या-क्या काम किया जा सकता है?
इसके अलावा wordpress.com एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप को अलग-अलग वेब होस्टिंग प्लान मिलते हैं जिन्हें खरीद कर आप अपने WordPress वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर फ्री होस्टिंग प्लान भी ले सकते हैं लेकिन इसमें बहुत सारे लिमिटेशंस होते हैं और साथ ही साथ इसमें WordPress द्वारा कई विज्ञापन दिखाए जाते हैं जिनके लिए आपको कोई पैसे नहीं मिलते हैं।
यदि आप wordpress.com से वेब होस्टिंग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप महीने या वार्षिक प्लान ले सकते हैं। wordpress.com से होस्टिंग लेने पर आपकी WordPress वेबसाइट अन्य किसी वेब होस्टिंग प्लेटफार्म से तेज चलती है। इसीलिए बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इस वेबसाइट के जरिए वेब होस्टिंग खरीदते हैं और WordPress वेबसाइट होस्ट करते हैं।
WordPress किस प्रकार से काम करता है?
जैसा कि हमने आपको बताया कि WordPress एक वेबसाइट क्रिएशन प्लेटफॉर्म एवं कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है। इसीलिए यहां पर किसी भी वेबसाइट को बड़े ही आसानी से बनाया जा सकता है और किसी कंटेंट को बड़े ही आसानी से मैनेज भी किया जा सकता है।
Plugins: WordPress पर किसी भी फंक्शन या फीचर का लाभ लेने के लिए Plugin का उपयोग किया जाता है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के कोडिंग के जानकारी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसमें आपको Security Plugins, Cache Plugins, SEO Plugins, AMP Plugins, Backup & Restore Plugins, Contact Form Plugins इत्यादि प्रकार के Plugins मिल जाते हैं।
Design: इतना ही नहीं यदि आप अपने वेबसाइट के Design एवं Layout को बदलना चाहते हैं तो बड़े ही आसानी से Theme बदल सकते हैं। WordPress पर आप 1 से 2 मिनट के अंदर नया Theme इंस्टॉल कर सकते हैं और उसे एक्टिवेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं पेज बिल्डर Plugin की मदद से आप अपने वेबसाइट को बहुत ही अच्छी तरह से कस्टमाइज एवं Design कर सकते हैं।
SEO: किसी भी वेबसाइट को पॉपुलर बनाने के लिए और उस पर अधिक से अधिक ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) सबसे जरूरी फैक्टर होता है। WordPress वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराना आसान होता है क्योंकि यहां पर आपको कई सारे SEO Plugin मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके आप अपने वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करा सकते हैं।
कंटेंट मैनेजमेंट: WordPress वेबसाइट पर कंटेंट मैनेज करना बहुत ही आसान है। इतना ही नहीं यहां पर कई अलग-अलग यूजर एक वेबसाइट के लिए कंटेंट लिख सकते हैं। यहां पर किसी भी यूजर का अकाउंट बनाना भी बड़ा आसान है। इतना ही नहीं आप यहां पर अलग-अलग यूजर को अलग-अलग रोल भी दे सकते हैं।
भाषा: WordPress पर आप किसी भी भाषा में वेबसाइट बना सकते हैं और उसे बड़े ही आसानी से मैनेज कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप WordPress की भाषा बदलना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह 70 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है।