WordPress Posts एंड Pages पर Comments Disable कैसे करते है? – दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा। कि आप कैसे WordPress Posts की Comments को Disable कर सकते हैं। दोस्तों कमेंटिंग के जरिए हम अपने रीडर के साथ जुड़ सकते हैं। और उनसे Disable कर सकते हैं। जिससे कि हमारा काफी अच्छा एक रिलेशनशिप बिल्ड होता है।
दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी। कि Comments हमारे ब्लॉक के SEO के लिए काफी अच्छी होती है। क्योंकि सर्च इंजंस Comments को भी क्रॉल करके इंडेक्स करते हैं। जिससे हमें किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की पॉपुलरट्री पता चलती है। अब दोस्तों अब आप यह सोच रहे होंगे कि फिर आप Comments को Disable क्यों करें।
दोस्तों काफी लोगों का मेन कारण यह होता है। कि वह WordPress को ब्लॉक के लिए एक अच्छी कमर्शियल वेबसाइट के लिए यूज करते हैं। और इस तरह की वेबसाइट पर वह सभी Comments की जरूरत नहीं होती है। जिसकी वजह से वह Comments को Disable करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग हमारे ब्लॉग साइट पर फालतू Comments भी करते हैं। जिनको Disable करना काफी ज्यादा जरूरी है। अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं। तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
WordPress पर Comments Disable कैसे करते हैं?
दोस्तों आपको मैंने कुछ कारण बताए हैं। जिन कारण की वजह से हमें Comments को Disable करना पड़ता है। अगर आप भी Comments को Disable करना चाहते हैं। तो मैं आपको अब Comments को Disable करना बताऊंगा। कि आप कुछ तरीकों को ध्यान में रखकर। Comments को Disable कैसे कर सकते हैं।
1) Individual Post पर Comments Disable कैसे करते है?
दोस्तों अगर आप किसी भी पार्टिकुलर पेज या Post पर Comment को Disable करना चाहते हैं। तो आपको उसके लिए उस स्पेसिफिक Post को पहले एडिट करना है। तब आपको Post एडिटर में सबसे नीचे डिस्कशन पैनल में allow comments and allow Trackbacks And Pingbacks के चेक बॉक्स को चेक करना पड़ेगा।
दोस्तों अगर आपको डिस्कशन पैनल शो नहीं होता है। या आपको नजर नहीं आता है। तो आपको स्क्रीन के ऑप्शन मैं डिस्कशन पैनल को अनेबल करना होगा। और डिस्कशन ऑप्शन चेक करने के बाद आपको उस स्पेसिफिक Post पर Comments सेक्शन को डिसेबल करना पड़ेगा। और अगर आप उस Post पर पुरानी Comments को शो करना चाहते हैं। तो आप उनके नीचे comments are closed message show होगा।
Read More – WordPress Login URL change kaise kare
2) Multiple Published Posts पर Comments Disable कैसे करते है?
दोस्तों अगर आप अपनी सभी पब्लिश्ड Post पर Comment को Disable करना चाहते हैं। या आप खाली कुछ पब्लिक Posts पर ही अपनी Comments को Disable करना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले Posts में जाना होगा। और ऑल Posts मैं आपको सेलेक्ट Posts पर क्लिक करना होगा। फिर आपको एडिट पर क्लिक करना है, और अप्लाई करना है। दोस्तों अब आपके सामने कोई एडिट ऑप्शन शो होने लगेगा, अब आपको कमेंट में do not allow option को सेलेक्ट करना होगा। और फिर अपडेट बटन पर आपको क्लिक करना पड़ेगा।
दोस्तों अब आपकी किसी भी Posts पर Comments सेक्शन शो नहीं होगा। यानी कि कोई रीडर नई Comments नहीं कर पाएगा। लेकिन वह पुराने Comments शो होंगे, और उन्हें नीचे comments are closed message show होगा।
3) All Future Posts And Pages पर Comments Disable कैसे करते है?
दोस्तों अगर आप चाहते हैं। कि आपकी किसी भी फ्यूचर Posts पर कोई भी Comments शो ना हो तो। उसके लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होंगी। आपको पहले अपनी सेटिंग में जाकर डिस्कशन पर Allow people to post comments on new articles के चैट बॉक्स को अन चेक करना होगा।
4) After Some Days Automatically Comments Disable कैसे करते है?
और दोस्तों अगर आप चाहते हैं। कि Posts पब्लिश होने के बाद। लोग कुछ दिन तक Comments का ऑप्शन शो हो, और कुछ दिनों के बाद वह ऑटोमेटिकअली Disable हो जाए। तो उसके लिए आपको सेटिंग में जाकर डिस्कशन पर क्लिक करके, ऑटोमेटिकअली क्लोज Automatically close comments on articles older than days के चेक बॉक्स को चेक करना होगा। और वहां पर नंबर वाली जगह पर आपको अपनी मर्जी से no of days enter करने होंगे।
दोस्तों आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करके। अपनी ब्लॉक Comments को Disable कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं, आपकी इससे काफी ज्यादा सहायता हुई होगी। अगर इससे आपकी सहायता हुई है। तो आप इसे आगे और भी लोगों के साथ शेयर करें। ताकि उनकी भी सहायता हो सके।