WordPress Site के लिए Best Maintenance Mode Plugins – जब भी कोई ब्लॉगर अपनी साइट में कुछ भी बदलाव करता है, तो उन्हे अपने साइट को मेंटेनेंस मोड में रखना काफी बेहतर प्लान हो सकता है। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन वर्डप्रेस मेंटेनेंस मोड प्लगिन्स के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं, जो कि आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है।
हालांकि, देखा जाए तो वर्डप्रेस एक बेसिक मेंटेनेंस मोड पेज के साथ उपलब्ध होता है, जो कि अपडेट के वक्त एक्टिवेट हो जाता है। परंतु ये पेज यूजर फ्रेंडली बिल्कुल भी नहीं है जिसकी वजह से आप इसे मैनुअली एक्टिवेट और डीएक्टिवेट भी नहीं कर सकते हो। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट वर्डप्रेस मेंटेनेंस मोड प्लगिन्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन्हें आप चाहें तो अपनी आवश्यकता के मुताबिक डिजाइन और एक्टिवेट कर सकते हैं।
1. WP मेंटेनेंस मोड
चाहें इसकी 4 ही स्टार rating क्यों न हों, लेकिन WP मेंटेनेंस मोड प्लगिन soon पेज और मेंटेनेंस मोड बाई सीडप्रोड से फेमस की नजरों से देखे तो यह केवल एक कदम ही पीछे है। इस प्लगिंग के बारे में एक अच्छी बात तो यह है कि ये प्लगिन कुछ ऐसे भी फीचर प्रदान करता है जिसके लिए अन्य ज्यादा से ज्यादा plugins चार्ज करते हैं।
आप चाहे तो इस प्लगइन को मुफ्त वर्जन में ही ये सब करना चाहें तो कर सकते हैं ?
- Social media icons
- Countdown timers
- Contact forms
- Email subscribe forms
इसके साथ ही आप नीचे दिए गए कार्य को भी कर सकते हो ?
- आप चाहे तो कुछ यूआरएल को मेंटेनेंस मोड से एक्सक्लूड कर सकते हो।
- आप सभी टेक्स्ट्स, कलर और बैकग्राउंड्स को कस्टमाइज कर सकते हो।
- आप सर्च engines को मेंटेनेंस मोड को बायपास करने हेतु भी बोल सकते हो।
- आप इसमें कुछ यूजर्स रोल को मेंटेनेंस मोड से एक्सक्लुड कर सकते हो।
2 . Elemantor
एलीमेंटर की चर्चा करें तो यह एक काफी प्रसिद्ध पेज बिल्डर प्लगिन है। इस प्लगइन में डिजाइन के लिए कोई लिमिट नहीं है। इसकी सहायता से आप एक स्टनिंग लुकिंग्स पेज डिजाइन काफी सरलता से कर सकते हो। इसके साथ ही साथ यह Plugin built-in मेंटेनेंस मोड और अंडर कंस्ट्रक्शन फीचर के साथ उपलब्ध होता है।
मान लीजिए की यदि आप पहले से ही अपनी साइट पर elemantor का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह आपकी साइट पर मेंटेनेंस मोड ज्वाइन करने का सबसे बेस्ट विकल्प है। आप चाहे तो इसके मुफ्त वर्जन के अलावा मेंटेनेंस मोड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read More – WordPress Posts एंड Pages पर Comments Disable कैसे करते है?
3 . मिनिमल कमिंग सून और मेंटेनेंस मोड
आपको मिनिमल कमिंग सून और मेंटेनेंस मोड प्लगइन काफी जल्दी एक कमिंग सून, मेंटेनेंस मोड लैंडिंग पेज बनाने की परमिशन प्रदान करता है। आपके जानकारी के लिए बता दे कि यह एक काफी सरल और फ्लेक्सिबल है इसके अलावा ये किसी भी वर्डप्रेस थीम और प्लगइन के साथ सही यही कि परफेक्ट कार्य करता है। इन सब के साथ ही साथ आप चाहे तो इसमें कवर इमेज, लोगो, बैकग्राउंड कलर, फ़ॉन्ट्स इत्यादि को कस्टमाइज कर सकते हैं।
4 . कमिंग सून और मेंटेनेंस मोड
यदि हम कमिंग सून और मेंटेनेंस मोड प्लगइन के बारे में बात करें, तो यह एक पैड प्लगइन है जो कि हमारे साइट पर एक मेंटेनेंस मोड पेज और मॉडर्न कमिंग सून ऐड करता है। यही नहीं यह हमारे मेंटेनेंस पेज के लिए countdown timer, full-sized background image slideshow, social icons भी देता है।
फीचर्स
- Color customization
- Responsive design
- 100+ social icons
- Full-sized background image slideshow (Backstretch).
- Modern Opt-in form
निष्कर्ष
अगर आप जल्दी मेंटेनेंस मोड पेज निर्माण करना चाहते हैं, तो आपके लिए कमिंग सून और मेंटेनेंस मोड बाई सीडप्रॉड सबसे बेस्ट चॉइस साबित हो सकता है।